Get App

Adani Ports के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, आ सकती है 29% की दमदार रैली

पिछले एक महीने में Adani Ports के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट देखी गई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 14 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 38 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 74 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2024 पर 12:35 AM
Adani Ports के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, आ सकती है 29% की दमदार रैली
अगर आप निवेश के लिए बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Adani Ports and SEZ share price: अगर आप निवेश के लिए बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.16 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1438.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3.10 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,607.95 रुपये और 52-वीक लो 754.50 रुपये है।

कितना है Adani Ports का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 19 सितंबर 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 1850 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 29 फीसदी की दमदार रैली की संभावना है।

Adani Ports में म्यूचुअल फंड्स ने दिखाई दिलचस्पी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें