Adani Ports and SEZ share price: अगर आप निवेश के लिए बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.16 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1438.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3.10 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,607.95 रुपये और 52-वीक लो 754.50 रुपये है।