Get App

Adani Ports Q2 Results: सितंबर तिमाही में 40% बढ़ा मुनाफा, शानदार नतीजे पर शेयरों में लौटी हरियाली

Adani Ports Q2 Results: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) के लिए सितंबर तिमाही धमाकेदार रही। सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़ गया। इस दौरान रेवेन्यू में भी 6 फीसदी की उछाल आई। इस शानदार नतीजे का असर शेयरों पर भी दिखा और यह रेड जोन से ग्रीन जोन में पहुंच गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 3:58 PM
Adani Ports Q2 Results: सितंबर तिमाही में 40% बढ़ा मुनाफा, शानदार नतीजे पर शेयरों में लौटी हरियाली
Adani Ports Q2 Results: अदाणी पोर्ट्स का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 40 फीसदी उछलकर 1,748 करोड़ रुपये और ऑपरेशनल रेवेन्यू 6% बढ़कर 7,067 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Adani Ports Q2 Results: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) के लिए सितंबर तिमाही धमाकेदार रही। सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़ गया। इस दौरान रेवेन्यू में भी 6 फीसदी की उछाल आई। इस शानदार नतीजे का असर शेयरों पर भी दिखा और यह रेड जोन से ग्रीन जोन में पहुंच गया। आज BSE पर यह 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ 1371.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इससे पहले यह 2.29 फीसदी की गिरावट के साथ 1322.20 रुपये के भाव तक टूट गया था लेकिन शानदार नतीजे आने पर यह 1.93 फीसदी की बढ़त के साथ 1379.30 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

Adani Ports Q2 Results: खास बातें

अदाणी पोर्ट्स का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 40 फीसदी उछलकर 1,748 करोड़ रुपये और ऑपरेशनल रेवेन्यू 6% बढ़कर 7,067 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ अश्वनी गुप्ता ने कंपनी की लगातार ग्रोथ को लेकर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि सितंबर तिमाही में समुद्री बेड़े को डाईवर्सिफाई किया गया और 26 ऑफशोर सपोर्ट वेसल्स जोड़े गए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2025 में 46-48 करोड़ टन कॉर्गो वॉल्यूम का लक्ष्य है और कंपनी 17 हजार-18 हजार करोड़ रुपये के EBITDA लक्ष्य के अपर बैंड को हासिल करने के लिए मजबूत स्थिति में है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें