Adani Ports Q2 Results: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) के लिए सितंबर तिमाही धमाकेदार रही। सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़ गया। इस दौरान रेवेन्यू में भी 6 फीसदी की उछाल आई। इस शानदार नतीजे का असर शेयरों पर भी दिखा और यह रेड जोन से ग्रीन जोन में पहुंच गया। आज BSE पर यह 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ 1371.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इससे पहले यह 2.29 फीसदी की गिरावट के साथ 1322.20 रुपये के भाव तक टूट गया था लेकिन शानदार नतीजे आने पर यह 1.93 फीसदी की बढ़त के साथ 1379.30 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।
