Adani Ports share: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन (APSEZ) के शेयरों में आज 3 दिसंबर को 7 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 6.38 फीसदी की बढ़त के साथ 1293.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने इस वित्त वर्ष में नवंबर तक की अवधि के लिए मजबूत बिजनेस अपडेट जारी किए हैं। इस खबर के बाद इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज लगातार तीसरा दिन है जब अदाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं और इस दौरान इसमें 11 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
