Get App

Stocks to Watch: बुधवार 12 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 18 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: बुधवार 12 नवंबर को बाजार में 18 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। कई कंपनियों ने तिमाही नतीजों में मजबूत ग्रोथ दिखाई, जबकि कुछ के मुनाफे और मार्जिन में गिरावट देखी गई। पावर, FMCG, फिनटेक, रियल एस्टेट और फार्मा सेक्टर की कंपनियां फोकस में रहेंगी। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 9:09 PM
Stocks to Watch: बुधवार 12 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 18 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
लॉजिस्टिक्स सेक्टर की CONCOR ने 3.64% बढ़कर 378.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

Stocks to Watch: बुधवार 12 नवंबर को शेयर बाजार में 18 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। इन कंपनियों ने तिमाही नतीजों के साथ अहम बिजनेस अपडेट जारी किए हैं। इससे इनके शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। जानिए बुधवार के कारोबारी सत्र में कौन से 18 स्टॉक्स निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

Tata Power

टाटा ग्रुप की Tata Power का सितंबर तिमाही में कंसॉलिडेटेड मुनाफा 0.7% घटकर 919.4 करोड़ रुपये रहा और आय 1% गिरकर 15,544 करोड़ रुपये रही। EBITDA में 11.8% की गिरावट के साथ यह 3,302 करोड़ रुपये पर आ गया और मार्जिन 21.2% रह गया। कंपनी ने 1,572 करोड़ रुपये में एक SPV में 40% हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव भी रखा है।

BSE Ltd

सब समाचार

+ और भी पढ़ें