अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (ASPEZ) के शेयरों में 4 जून को तकरीबन 19% तक की गिरावट देखने को मिल रही है। यह गिरावट ऐसे वक्त में देखने को मिल रही है, जब मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक को 'ओवरवेट' रेटिंग दी है और इसके लिए 1,517 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज फर्म की यह बुलिश कॉल तब हुई थी, जब कंपनी ने अपने कंसोर्शियम ज्वाइंट वेंचर (EAGL) के जरिये तंजानिया पोर्ट पर कंटेनर टर्मिनल का अधिग्रहण किया था।