Adani Group News: अदाणी ग्रुप की पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स इकाई अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports and SEZ) में टॉप लेवल पर बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी के चेयरमैन और एमडी गौतम अदाणी (Gautam Adani) को अब एग्जेक्यूटिव चेयरमैन बनाया गया है। वहीं इसके सीईओ करण अदाणी (Karan Adani) को एमडी बना दिया गया है तो अश्वनी गुप्ता को कंपनी को नया सीईओ बनाया गया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में इससे जुड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी ने आज इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद होने के बाद इसका ऐलान किया। इसके शेयर आज NSE पर 1.47 फीसदी की बढ़त के साथ 1094.25 रुपये के भाव (Adani Ports Share Price) पर बंद हुए है।