Get App

Adani Power सहित Adani Group की तीन कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

शेयरों में आई तेजी के बाद अडानी पावर का मार्केट कैपिटलाइजेशन सरकारी पावर कंपनी एनटीपीसी से ज्यादा हो गया। सुबह में अडानी पावर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.60 लाख करोड़ हो गया। इसके मुकाबले एनटीपीसी का मार्केट कैप 1.5 लाख करोड़ रुपये था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2022 पर 2:01 PM
Adani Power सहित Adani Group की तीन कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
अडानी पावर के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पिछले एक महीने में यह शेयर 41 फीसदी चढ़ चुका है।

अडानी समूह के लिए 19 अगस्त (शुक्रवार) बहुत खास रहा। इस समूह की तीन कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इनमें Adani Power, Adani Enterprises और Adani Transmission शामिल हैं। शुक्रवार को बाजार खुलते ही तीनों शेयरों ने ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बनाए।

Adani Power का शेयर 1:28 बजे 2.80 फीसदी चढ़कर 410.65 पर चल रहा था। Adnai Enterprises का शेयर 0.46 फीसदी की मजबूती के साथ 3,168 रुपये पर था। Adnai Transmission का शेयर 1.74 फीसदी चढ़कर 3,660 रुपये पर चल रहा था।

यह भी पढ़ें : PVR और Inox का विलय मुश्किल में पड़ सकता है, दोनों कंपनियों के शेयर फिसले

शेयरों में आई तेजी के बाद अडानी पावर का मार्केट कैपिटलाइजेशन सरकारी पावर कंपनी एनटीपीसी से ज्यादा हो गया। सुबह में अडानी पावर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.60 लाख करोड़ हो गया। इसके मुकाबले एनटीपीसी का मार्केट कैप 1.5 लाख करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें