कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। मिडकैप इडेक्स लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ। एनर्जी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए जबकि FMCG, फार्मा, IT शेयरों में दबाव रहा। सेंसेक्स 97.84 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 82,988.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 27.25 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 25,383.75 के स्तर पर बंद हुआ।