Get App

Gainers & Losers: हरे निशान में बंद हुआ बाजार, 16 सितंबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers: Stove Kraft का शेयर 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म Emkay का मानना है कि वॉलमार्ट की इस सप्लायर के शेयरों की तेजी अभी थमने वाली नहीं है और मौजूदा लेवल से यह करीब 44 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है और टारगेट 1,350 रुपये पर फिक्स किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2024 पर 5:31 PM
Gainers & Losers: हरे निशान में बंद हुआ बाजार, 16 सितंबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
आज बीएसई का शेयर 16 फीसदी की बढ़त के साथ 3,448 रुपये के ऑल टाईम हाई पर बंद हुआ। NSE के IPO का रास्ता साफ होने की उम्मीद से जोश मिला

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। मिडकैप इडेक्स लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ। एनर्जी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए जबकि FMCG, फार्मा, IT शेयरों में दबाव रहा। सेंसेक्स 97.84 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 82,988.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 27.25 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 25,383.75 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Union Bank of India | CMP: Rs 123 per share | आज यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Investec ने यूनियन बैंक पर खरीदारी की राय दी और स्टॉक के लिए 151 रुपये का टारगेट दिया है । पिछले 3.5 महीने के दौरान स्टॉक में 30% का करेक्शन दिया है। कॉरपोरेट एसेट क्वॉलिटी पर दबाव बढ़ने की वजह से करेक्शन दिखा है। सिस्टम में सुस्त डिपॉजिट, रेगुलेटरी चुनौतियों से सेक्टर में अंडरपरफॉर्मेंस कर रहा है। 0.8x P/B और 3.8% डिविडेंड यील्ड के साथ स्टॉक एतिहासिक औसत के करीब है। वैल्युएशन के लिए भी पर्याप्त मार्जिन उपलब्ध है। कोर PPoP दूसरी कंपनियों के मुकाबले बेहतर रहा।

Bajaj Finance | CMP Rs 7,345 per share | बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद 16 सितंबर को बीएसई पर बजाज फाइनेंस के शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की गिरावट आई। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर आज 114 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुए। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 70 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। इसके 6560 करोड़ रुपये के आईपीओ को ओवरऑल 67 गुना से अधिक बोली थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें