Get App

Stock Split: कई टुकड़ों में बंट सकता है अदाणी पावर का शेयर, बोर्ड 1 अगस्त को करेगा फैसला, 3.5% उछला भाव

Adani Power Shares: अदाणी पावर के शेयरों में आज 29 जुलाई को कारोबार के दौरान 3.5 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। अदाणी ग्रुप की कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की शुक्रवार 1 अगस्त को एक बैठक होनी है। इस बैठक में कंपनी के शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्पिल्ट की योजना पर विचार किया जाएगा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 2:27 PM
Stock Split: कई टुकड़ों में बंट सकता है अदाणी पावर का शेयर, बोर्ड 1 अगस्त को करेगा फैसला, 3.5% उछला भाव
Adani Power shares: अदाणी पावर 1 अगस्त को अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे भी जारी करेगी

Adani Power Shares: अदाणी पावर के शेयरों में आज 29 जुलाई को कारोबार के दौरान 3.5 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी के शेयरों को कई टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने की योजना के सामने आने के बाद आया है। अदाणी ग्रुप की कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की शुक्रवार 1 अगस्त को एक बैठक होनी है। इस बैठक में कंपनी के शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्पिल्ट की योजना पर विचार किया जाएगा।

अदाणी पावर 1 अगस्त को ही मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे भी जारी करेगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बचाया, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शुक्रवार 1 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में अन्य विषयों के साथ-साथ कंपनी की शेयर कैपिटल में बदलाव, यानी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले मौजूदा फुली पेडअप इक्विटी शेयरों के सब-डिविजन/स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह प्रस्ताव कंपनी के शेयरधारकों और संबंधित कानूनी/नियामक मंजूरी पर निर्भर होगा।"

दोपहर 2 बजे के करीब, अदाणी पावर के शेयर 3.12 फीसदी की तेजी के साथ 588.45 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 11.75 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

मार्च तिमाही के कैसे रहे थे नतीजे?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें