Adani Power Shares: अदाणी पावर के शेयरों में आज 29 जुलाई को कारोबार के दौरान 3.5 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी के शेयरों को कई टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने की योजना के सामने आने के बाद आया है। अदाणी ग्रुप की कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की शुक्रवार 1 अगस्त को एक बैठक होनी है। इस बैठक में कंपनी के शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्पिल्ट की योजना पर विचार किया जाएगा।