Adani Power Shares: अदाणी पावर के शेयरों में आज 19 सितंबर को 7 फीसदी से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट के बाद आई। मॉर्गन स्टैनली ने अदाणी पावर के शेयरों में पर कवरेज शुरू करते हुए इसे ‘ओवरवेट’ की रेटिंग दी है। साथ ही इसके शेयर के लिए 818 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह अदाणी पावर के शेयरों में गुरुवार के बंद भाव से करीब 29 प्रतिशत तक की उछाल की संभावना दिखाता है।