Get App

Adani Power Shares: 29% तक चढ़ सकता है अदाणी पावर का शेयर, मॉर्गन स्टैनली ने लगाया दांव, जानिए टारगेट प्राइस

Adani Power Shares: अदाणी पावर के शेयरों में आज 19 सितंबर को 7 फीसदी से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट के बाद आई। मॉर्गन स्टैनली ने अदाणी पावर के शेयरों में पर कवरेज शुरू करते हुए इसे ‘ओवरवेट’ की रेटिंग दी है। साथ ही इसके शेयर के लिए 818 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 10:08 AM
Adani Power Shares: 29% तक चढ़ सकता है अदाणी पावर का शेयर, मॉर्गन स्टैनली ने लगाया दांव, जानिए टारगेट प्राइस
Adani Power Shares: मॉर्गन स्टैनली का अनुमान है कि अदाणी पावर की मीडियम टर्म में अर्निंग्स ग्रोथ मजबूत रह सकती है

Adani Power Shares: अदाणी पावर के शेयरों में आज 19 सितंबर को 7 फीसदी से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट के बाद आई। मॉर्गन स्टैनली ने अदाणी पावर के शेयरों में पर कवरेज शुरू करते हुए इसे ‘ओवरवेट’ की रेटिंग दी है। साथ ही इसके शेयर के लिए 818 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह अदाणी पावर के शेयरों में गुरुवार के बंद भाव से करीब 29 प्रतिशत तक की उछाल की संभावना दिखाता है।

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अदाणी पावर भारत के कॉरपोरेट इतिहास में एक टर्नअराउंड की बेहतरीन मिसाल है। कंपनी ने ज्यादातर रेगुलेटरी मुद्दों का समाधान कर लिया है और कई वैल्यू-बढ़ाने वाले अधिग्रहण किए हैं।

मॉर्गन स्टैनली का अनुमान है कि अदाणी पावर की मीडियम टर्म में अर्निंग्स ग्रोथ मजबूत रह सकती है। इसे समय पर प्रोजेक्ट्स के पूरा होने और नए पावर परचेज एग्रीमेंट्स (PPAs) जीतने से सपोर्ट मिलेगा।

ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2033 तक कंपनी की कैपेसिटी 2.5 गुना और ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) तीन गुना तक बढ़ सकता है। वहीं, नए कोयला-आधारित पावर परचेज एग्रीमेंट्स (PPAs) से निवेशकों का कंपनी की अर्निंग्स क्षमता पर भरोसा मजबूत होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें