Adani Power share : 22 सितंबर को,जब शेयर प्राइस को 1:5 के अनुपात में एडजस्ट किया गया तो अदाणी पावर के शेयर एक ही सत्र में लगभग 80 फीसदी गिर गए। लेकिन वास्तव में देखें तो एक्स स्प्लिट होने पर शेयर की कीमत लगभग 20 फीसदी बढ़कर एक नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। अगस्त में हुई एक बैठक में अदाणी पावर के बोर्ड ने 1:5 के अनुपात में अपने पहले स्टॉक स्प्लिट को मंज़ूरी दे दी थी। बोनस इक्विटी शेयर प्राप्त करने के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने हेतु रिकॉर्ड तिथि 22 सितंबर तय की गई थी।