Get App

Adani Power Shares: स्टॉक स्प्लिट के बाद अदाणी पावर के शेयरों में दिखा 20% का उछाल, अब क्या हो निवेश रणनीति

Adani Power share price: सेबी द्वारा गौतम अदानी और उनके कारोबारी समूह को हिंडनबर्ग रिसर्च के स्टॉक हेरफेर के आरोपों से मुक्त करने के बाद मॉर्गन स्टेनली ने अदानी पावर पर 'ओवरवेट' रेटिंग के साथ कॉल शुरू है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 11:39 AM
Adani Power Shares: स्टॉक स्प्लिट के बाद अदाणी पावर के शेयरों में दिखा 20% का उछाल, अब क्या हो निवेश रणनीति
अदणी पावर ने कहा था कि उसने रिटेल निवेशकों की भागीदारी को बढ़ाकर कंपनी के इक्विटी शेयरों की तरलता बढ़ाने के लिए स्टॉक विभाजन को मंजूरी दी है क्योंकि विभाजन से शेयरों में निवेश करना अधिक सस्ता हो जाएगा

Adani Power share : 22 सितंबर को,जब शेयर प्राइस को 1:5 के अनुपात में एडजस्ट किया गया तो अदाणी पावर के शेयर एक ही सत्र में लगभग 80 फीसदी गिर गए। लेकिन वास्तव में देखें तो एक्स स्प्लिट होने पर शेयर की कीमत लगभग 20 फीसदी बढ़कर एक नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। अगस्त में हुई एक बैठक में अदाणी पावर के बोर्ड ने 1:5 के अनुपात में अपने पहले स्टॉक स्प्लिट को मंज़ूरी दे दी थी। बोनस इक्विटी शेयर प्राप्त करने के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने हेतु रिकॉर्ड तिथि 22 सितंबर तय की गई थी।

शेयरधारकों के लिए क्या हैं, इसके मायने ?

इस शेयर स्प्लिट का मतलब ये है कि किसी शेयरधारक के पास अदाणी पावर के 10 शेयर हैं, जिनमें से प्रत्येक का मूल्य 100 रुपये है, तो शेयर स्प्लिट के बाद उसके पास कंपनी के 50 शेयर होंगे, जिनमें से प्रत्येक का मूल्य 20 रुपये होगा। हालांकि,उसकी कुल हिस्सेदारी का मूल्य 1,000 रुपये पर ही बरकरार रहेगा।

स्टॉक विभाजन क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें