Get App

Gautam Adani फिर बने दूसरे सबसे अमीर भारतीय, Adani Stocks की तेजी ने 82% बढ़ा दी राजीव जैन की दौलत

Adani Group News: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के चलते गौतम अदाणी (Gautam Adani) की नेटवर्थ को तगड़ा झटका लगा था और वैश्विक अमीरों की सूची में काफी नीचे खिसक गए थे। अब अदाणी ग्रुप के शेयरों (Adani Group) के शेयरों की ताबड़तोड़ तेजी के चलते न सिर्फ वह दुनिया के अमीरों की ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के टॉप-15 में फिर शामिल हो गए बल्कि देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 07, 2023 पर 11:19 AM
Gautam Adani फिर बने दूसरे सबसे अमीर भारतीय, Adani Stocks की तेजी ने 82% बढ़ा दी राजीव जैन की दौलत
अदाणी ग्रुप के शेयरों में 24 नवंबर से ताबड़तोड़ तेजी का रुझान दिख रहा है और इसका मार्केट कैप 4.5 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 14.8 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Adani Group News: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के चलते गौतम अदाणी (Gautam Adani) की नेटवर्थ को तगड़ा झटका लगा था और वैश्विक अमीरों की सूची में काफी नीचे खिसक गए थे। अब अदाणी ग्रुप के शेयरों (Adani Group) के शेयरों की ताबड़तोड़ तेजी के चलते न सिर्फ वह दुनिया के अमीरों की ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के टॉप-15 में फिर शामिल हो गए बल्कि देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। शेयरों की तेजी का फायदा सिर्फ ग्रुप के मालिक गौतम अदाणी को ही नहीं बल्कि इस ग्रुप में भरोसा रखने वाले जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) के राजीव जैन को भी हुआ। उन्हें अपने निवेश पर फटाफट 82 फीसदी से अधिक रिटर्न मिला है।

GQG Partners ने किन शेयरों में लगाए हैं पैसे

प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक 6 दिसंबर के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से GQG पार्टनर्स का अदाणी ग्रुप में निवेश बढ़कर 39,331 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 21,660 करोड़ रुपये के निवेश के हिसाब से राजीव जैन करीब 82 फीसदी मुनाफे में हैं। उन्होंने ग्रुप की चार कंपनियों- अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी पावर में तीन किश्तो में पैसे लगाए हैं। इन सबके अलावा जीक्यूजी पार्टनर्स का अंबुजा सीमेंट में भी निवेश है और यह 1520 करोड़ रुपये 1793 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें