Get App

Magma General Insurance में Patanjali Ayurved के पास होगी 98% हिस्सेदारी, अदार पूनावाला की कंपनी करेगी बिक्री

सनोती प्रॉपर्टीज में अदार पूनावाला की 90 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मैग्मा जनरल इंश्योरेंस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नवंबर 2024 तक साइरस पूनावाला समूह की होल्डिंग कंपनी राइजिंग सन होल्डिंग्स और सनोती के पास कंपनी में 72.49 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 13, 2025 पर 6:09 PM
Magma General Insurance में Patanjali Ayurved के पास होगी 98% हिस्सेदारी, अदार पूनावाला की कंपनी करेगी बिक्री
लेन-देन के तहत खरीदारों में पतंजलि आयुर्वेद, एसआर फाउंडेशन, RITI फाउंडेशन, आरआर फाउंडेशन, सुरुचि फाउंडेशन और स्वाति फाउंडेशन शामिल हैं।

अदार पूनावाला की सनोती प्रॉपर्टीज, मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी पतंजलि आयुर्वेद और कुछ अन्य एंटिटीज को बेचेगी। बिक्री के बाद बाबा रामदेव की पतंजलि के पास मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में 98 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। हालांकि, उस वैल्यूएशन का खुलासा नहीं हुआ है, जिस पर लेनदेन फाइनल हुआ है।

सनोती प्रॉपर्टीज में अदार पूनावाला की 90 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मैग्मा जनरल इंश्योरेंस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नवंबर 2024 तक साइरस पूनावाला समूह की होल्डिंग कंपनी राइजिंग सन होल्डिंग्स और सनोती के पास कंपनी में 72.49 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

लेन-देन में शामिल सेलर्स में सनोती प्रॉपर्टीज एलएलपी, सेलिका डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, जगुआर एडवायजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एचडीएफसी के पूर्व चेयरमैन केकी मिस्त्री, अतुल डीपी फैमिली ट्रस्ट, शाही स्टर्लिंग एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, क्यूआरजी इनवेस्टमेंट एंड होल्डिंग्स लिमिटेड और अन्य शामिल हैं। दूसरी ओर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, एसआर फाउंडेशन, RITI फाउंडेशन, आरआर फाउंडेशन, सुरुचि फाउंडेशन और स्वाति फाउंडेशन इस लेन-देन में खरीदार हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें