मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance) के शेयर आज शुरुआती कारोबार में नरम पड़े हैं। पिछले हफ्ते 13 अक्टूबर को अबूधाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने रिलायंस ग्रुप की रिटेल इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स (Reliance Retail Ventures) में 0.59 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 4966.80 करोड़ रुपये निवेश किया। निवेश की इस वैल्यू के हिसाब से रिलायंस रिटेल की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू 8.381 लाख करोड़ रुपये बैठ रही है और इस हिसाब से इक्विटी वैल्यू के हिसाब से यह देश की चार सबसे बड़ी चार कंपनियों में शुमार है। रिलायंस के शेयर की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 2345.90 रुपये (Reliance Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 2336 रुपये तक आ गया था।