Get App

Aditya Birla Real Estate के शेयर एक साल के हाई पर, इस कारण जापान के ब्रोकरेज ने लगाया दांव

Stock Tips: आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट पर जापान का ब्रोकरेज फर्म नोमुरा फिदा हो गया और इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। नोमुरा का कहना है कि कंपनी के पास हर वह खूबी है जिसके दम पर यह देश के पांच सबसे बड़े रियल एस्टेट प्लेयर में शुमार हो सकती है। इसका असर आज शेयरों पर भी दिखा और यह एक साल के रिकॉर्ड हाई पर चला गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 16, 2024 पर 4:47 PM
Aditya Birla Real Estate के शेयर एक साल के हाई पर, इस कारण जापान के ब्रोकरेज ने लगाया दांव
बिड़ला ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी Aditya Birla Real Estate पर अपने बुलिश रुझान की जो वजह नोमुरा ने बताई है, उसमें से एक तो वर्ली में 40 करोड़ का लैंड पार्सल है।

Stock Tips: बिड़ला ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट (पूर्व नाम सेंचुरी टेक्सटाइल एंड इंडस्ट्रीज) पर जापान का ब्रोकरेज फर्म नोमुरा फिदा हो गया। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी कवरेज शुरू कर दी है। नोमुरा का कहना है कि कंपनी के पास हर वह खूबी है जिसके दम पर यह देश के पांच सबसे बड़े रियल एस्टेट प्लेयर में शुमार हो सकती है। इसका असर आज शेयरों पर भी दिखा और इंट्रा-डे में यह 3.72 फीसदी उछलकर 2964.00 रुपये के भाव तक पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। मुनाफावसूली के चलते दिन के आखिरी में BSE पर यह 2.41 फीसदी की बढ़त के साथ 2926.80 रुपये के भाव (Aditya Birla Real Estate Share Price) पर बंद हुआ है।

Aditya Birla Real Estate में निवेश के लिए क्या है टारगेट?

जापान के ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट को खरीदारी की रेटिंग दी है। इसमें निवेश के लिए जो टारगेट फिक्स हुआ है, वह मौजूदा लेवल से 27 फीसदी से अधिक अपसाइड है। इसमें निवेश का टारगेट 3700 रुपये है। पिछले साल 25 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1042.05 रुपये पर था और आज यह एक साल के हाई 2964.00 रुपये के लेवल तक पहुंचा था यानी कि एक साल में निवेशकों को करीब 184.44 फीसदी का रिटर्न मिला है।

इस कारण Nomura ने लगाया दांव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें