Stock Tips: बिड़ला ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट (पूर्व नाम सेंचुरी टेक्सटाइल एंड इंडस्ट्रीज) पर जापान का ब्रोकरेज फर्म नोमुरा फिदा हो गया। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी कवरेज शुरू कर दी है। नोमुरा का कहना है कि कंपनी के पास हर वह खूबी है जिसके दम पर यह देश के पांच सबसे बड़े रियल एस्टेट प्लेयर में शुमार हो सकती है। इसका असर आज शेयरों पर भी दिखा और इंट्रा-डे में यह 3.72 फीसदी उछलकर 2964.00 रुपये के भाव तक पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। मुनाफावसूली के चलते दिन के आखिरी में BSE पर यह 2.41 फीसदी की बढ़त के साथ 2926.80 रुपये के भाव (Aditya Birla Real Estate Share Price) पर बंद हुआ है।