Aditya Infotech IPO Listings: आदित्य इंफोटेक के शेयरों की लिस्टिंग की धमाकेदार रही। कंपनी के शेयर मंगलवार 5 अगस्त को एनएसई पर 1,015 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके आईपीओ प्राइस से 50% से ज्यादा प्रीमियम है। कंपनी का आईपीओ 675 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह निवेशकों को पहले ही दिन करीब 50 प्रतिशत का मुनाफा मिला है। वहीं, BSE पर शेयर 1,018 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर लिस्ट हुए, यानी करीब 51% का प्रीमियम मिला। लिस्टिंग के साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 11,900 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।