Get App

Aditya Infotech IPO Listings: 675 रुपये का शेयर ₹1015 पर लिस्ट, 50% का जबरदस्त मुनाफा, निवेशकों की हुई चांदी

Aditya Infotech IPO Listings: आदित्य इंफोटेक के शेयरों की लिस्टिंग की धमाकेदार रही। कंपनी के शेयर मंगलवार 5 अगस्त को एनएसई पर 1,015 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके आईपीओ प्राइस से 50% से ज्यादा प्रीमियम है। कंपनी का आईपीओ 675 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह निवेशकों को पहले ही दिन करीब 50 प्रतिशत का मुनाफा मिला है। वहीं, BSE पर शेयर 1,018 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर लिस्ट हुए

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 10:43 AM
Aditya Infotech IPO Listings: 675 रुपये का शेयर ₹1015 पर लिस्ट, 50% का जबरदस्त मुनाफा, निवेशकों की हुई चांदी
Aditya Infotech IPO Listings: यह इश्यू 100 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था

Aditya Infotech IPO Listings: आदित्य इंफोटेक के शेयरों की लिस्टिंग की धमाकेदार रही। कंपनी के शेयर मंगलवार 5 अगस्त को एनएसई पर 1,015 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके आईपीओ प्राइस से 50% से ज्यादा प्रीमियम है। कंपनी का आईपीओ 675 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह निवेशकों को पहले ही दिन करीब 50 प्रतिशत का मुनाफा मिला है। वहीं, BSE पर शेयर 1,018 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर लिस्ट हुए, यानी करीब 51% का प्रीमियम मिला। लिस्टिंग के साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 11,900 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

यह लिस्टिंग बाजार के ग्रे मार्केट अनुमानों से भी बेहतर रही। इन्वेस्टरगेन के आंकड़ों के मुताबिक, लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 980 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जो IPO प्राइस से लगभग 45% GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) दिखा रहा था।

IPO को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

कंपनी के 1,300 करोड़ रुपये के IPO को 29 जुलाई से 31 जुलाई के बीच निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी मिली। यह इश्यू 100 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इसमें 500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 800 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल थे। ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी के प्रमोटर खेमका परिवार ने अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें