फॉर्मा स्टॉक्स में रौनक लौट आई है। 13 सितंबर को Nifty Pharma Index 1 फीसदी चढ़कर 15,448 प्वाइंट्स पर बंद हुआ। पिछले छह महीनों में इस इंडेक्स ने 33 फीसदी रिटर्न दिया है। एक साल में इसका रिटर्न 21.82 फीसदी रहा है। यह फार्मा स्टॉक्स में निवेशकी की दिलचस्पी की वजह हो सकती है। लेकिन, सवाल है कि आगे फॉर्मा स्टॉक्स का प्रदर्शन कैसा रहेगा, अभी किन फॉर्मा स्टॉक्स में निवेश के मौके दिख रहे हैं और फार्मा सेक्टर में निवेश करने में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है? इन सवालों के जवाब जानने के लिए मनीकंट्रोल ने आदित्य खेमका से बातचीत की। उन्हें फार्मा सेक्टर का 17 साल का अनुभव है। वह बतौर एनालिस्ट और फंड मैनेजर इस सेक्टर को ट्रैक करते आ रहे हैं। अभी वह Incred PMS में 200 करोड़ रुपये के हेल्थकेयर फंड का प्रबंधन कर रहे हैं।
