Adnai Group News: अदाणी ग्रुप की अदाणी इलेक्ट्रिसिटी (Adani Electricity) मुंबई में अपनी स्थिति और मजबूत कर रही है। इसके लिए यह शहर में दो नई ट्रांसमिशन लाइनों में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रही है। यह अदाणी ग्रुप के उस प्लान का हिस्सा है जिसके तहत इसने वर्ष 2027 तक शहर की जरूरतों का करीब 60 फीसदी रिन्यूएबल सोर्स से हासिल करने का लक्ष्य रखा है। मुंबई के लिए दो ट्रांसमिशन लाइन में भारी-भरकम निवेश की जानकारी कंपनी की सीनियर अधिकारी ने दी। इन दो नई ट्रांसमिशन लाइनों में ठाणे-आरे कॉलोनी लाइन और मुंबई के उत्तर-पूर्वी हिस्से के खारघर (नवी मुंबई) में विक्रोली लाइन शामिल है जो 84 सर्किट किमी (सर्किट किमी-ckm) लंबा है।