मार्केट फंडामेंटल पर चर्चा के लिए अब हमारे साथ हेलिओस इंडिया (Helios India) के CEO दिनशॉ ईरानी जुड़े हैं। ये कि करीब तीन दशक से बाजार का हिस्सा रहे हैं। दिनशॉ ईरानी के सफर पर नजर डालें तो 14 साल तक ये आर्टेमिस एडवाइजर्स के कार्यकारी निदेशक रहे हैं। 2003-04 के दौरान शेयरखान में पोर्टफोलियो मैनेजर रहे। एलायंस कैपिटल (Alliance Capital) में 3 साल तक वाइस प्रेसिडेंट रहे। ये सन एफ एंड सी एमएफ (Sun F&C MF) और लॉएड सिक्योरिटीज में भी काम कर चुके हैं। आइये दिनशॉ से समझते हैं कि मौजूदा बाजार में क्या रणनीति रखनी चाहिए।
