Get App

पेंट सेक्टर से फिलहाल दूर रहने की सलाह, प्लेटफॉर्म डिलीवरी और क्विक कॉर्मस स्पेस में जोरदार ग्रोथ की उम्मीद -दिनशॉ ईरानी

दिनशॉ ईरानी का कहना है कि वे एशियन पेंट्स को लेकर पहले ही निगेटिव थे। शेयर पहले की काफी महंगा हो गया था। नए प्लेयर की एंट्री से पेंट सेक्टर की तस्वीर बदली है। पेंट सेक्टर से फिलहाल दूर रहने की सलाह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2024 पर 12:51 PM
पेंट सेक्टर से फिलहाल दूर रहने की सलाह, प्लेटफॉर्म डिलीवरी और क्विक कॉर्मस स्पेस में जोरदार ग्रोथ की उम्मीद -दिनशॉ ईरानी
बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए दिनशॉ ईरानी ने बताया कि SBI में उनकी काफी ज्यादा होल्डिंग है। वैल्युएशन के लिहाज से SBI बेहतर लग रहा है। बैंकों की लोन बुक की क्वालिटी को बाजार ने रिवॉर्ड किया है

मार्केट फंडामेंटल पर चर्चा के लिए अब हमारे साथ हेलिओस इंडिया (Helios India) के CEO दिनशॉ ईरानी जुड़े हैं। ये कि करीब तीन दशक से बाजार का हिस्सा रहे हैं। दिनशॉ ईरानी के सफर पर नजर डालें तो 14 साल तक ये आर्टेमिस एडवाइजर्स के कार्यकारी निदेशक रहे हैं। 2003-04 के दौरान शेयरखान में पोर्टफोलियो मैनेजर रहे। एलायंस कैपिटल (Alliance Capital) में 3 साल तक वाइस प्रेसिडेंट रहे। ये सन एफ एंड सी एमएफ (Sun F&C MF) और लॉएड सिक्योरिटीज में भी काम कर चुके हैं। आइये दिनशॉ से समझते हैं कि मौजूदा बाजार में क्या रणनीति रखनी चाहिए।

दिनशॉ ईरानी की राय

दिनशॉ ईरानी का कहना है कि वे एशियन पेंट्स को लेकर पहले ही निगेटिव थे। शेयर पहले की काफी महंगा हो गया था। नए प्लेयर की एंट्री से पेंट सेक्टर की तस्वीर बदली है। पेंट सेक्टर से फिलहाल दूर रहने की सलाह है। उन्होंने आगे कहा कि भारत में खराब नतीजों का दौर मार्च तिमाही से शुरू हुआ था। उसके बाद जून तिमाही भी खराब रही। सितंबर तिमाही में तो अर्निंग्स और खराब हो गईं। लेकिन फेस्टिव सीजन के चलते दिसंबर में थोड़ी राहत संभव है।

दिनशॉ ईरानी ने आगे कहा कि इस कमजोरी के बीच कुछ पॉकेट्स में हमको अच्छी ग्रोथ दिख रही है। जैसे आईटी में बढ़िया ग्रोथ दिखी है। फार्मा में भी अच्छा ग्रोथ दिख रहा है। दूसरी तिमाही में बहुत ज्यादा महंगे वैल्यूएशन वाले एफएमसीजी जैसे सेक्टरों में बड़ा करेक्शन देखने को मिला है। मिड और स्मॉल कैप को महंगे वैल्यूएशन की मार सहनी पड़ी है। हालांकि इस करेक्शन में भी हमें तामम ऐसे सेक्टर और शेयर दिख रहे हैं जिनमें आगे अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। ऐसे में अगला 1 से डेढ़ साल स्टॉक पिकर्स मार्केट रहेगा। यानी चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही फोकस करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें