Get App

Aegis Vopack Terminals: खराब लिस्टिंग के बाद शेयरों ने मारा यू-टर्न, 10% चढ़कर बंद

Aegis Vopack Terminals Listing: कंपनी का 2800 करोड़ रुपये का IPO 26 मई को खुला था और 28 मई को बंद हुआ। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 1,260 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी पर अप्रैल-दिसंबर 2024 अवधि के दौरान 2,485.75 करोड़ रुपये की उधारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 4:45 PM
Aegis Vopack Terminals: खराब लिस्टिंग के बाद शेयरों ने मारा यू-टर्न, 10% चढ़कर बंद
Aegis Vopack Terminals IPO में 11.91 करोड़ नए शेयर थे।

Aegis Vopack Terminals IPO: एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड के शेयरों की 2 जून को शेयर बाजार में शुरुआत से निवेशकों को निराशा हाथ लगी। लेकिन बाद में शेयर की परफॉरमेंस ने मायूसी को खुशी में बदल दिया। BSE और NSE पर शेयर IPO प्राइस 235 रुपये से 6.38 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 220 रुपये पर लिस्ट हुआ। एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस के लिए स्टोरेज टर्मिनल्स को ओन और ऑपरेट करती है।

दिन में शेयर ने यू टर्न मारा और हरे निशान में आ गया। कीमत BSE और NSE पर 10 प्रतिशत उछलकर 241.95 और 242 रुपये के हाई तक गई। यह इसी लेवल पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 26800 करोड़ रुपये है। 2800 करोड़ रुपये का IPO 26 मई को खुला था और 28 मई को बंद हुआ। इसे 2.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.47 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.59 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.81 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 1,260 करोड़ रुपये जुटाए।

कौन हैं कंपनी के प्रमोटर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें