Aegis Vopack Terminals IPO: एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड के शेयरों की 2 जून को शेयर बाजार में शुरुआत से निवेशकों को निराशा हाथ लगी। लेकिन बाद में शेयर की परफॉरमेंस ने मायूसी को खुशी में बदल दिया। BSE और NSE पर शेयर IPO प्राइस 235 रुपये से 6.38 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 220 रुपये पर लिस्ट हुआ। एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस के लिए स्टोरेज टर्मिनल्स को ओन और ऑपरेट करती है।
