Affle India Shares Price: एफेल इंडिया के शेयरों में सोमवार 27 मई को कारोबार के दौरान 6 फीसदी की जोरदार तेजी आई और इसका भाव 1,304 रुपये तक पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी उसके मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई। एफेल इंडिया ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़कर 87.5 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 62 करोड़ रुपये था। वहीं तिमाही आधार पर इसका मुनाफा दिसंबर तिमाही में 76.8 करोड़ रुपये से 14 फीसदी अधिक रहा।