Get App

3 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में दिखा शानदार बाउंसबैक, इन शेयरों ने हिट किया 52 वीक हाई

विनोद नायर का कहना है कि आज भारतीय बाजार ग्लोबल बाजारों के कमजोर संकेतों को नकाराने में कामयाब रहा और इसका फोकस तिमाही नतीजों पर रहा

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 12, 2022 पर 5:10 PM
3 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में दिखा शानदार बाउंसबैक, इन शेयरों ने हिट किया 52 वीक हाई
आज बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, फार्मा, बैंक, FMCG, पावर और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा।

आज भारतीय बाजारों ने कमजोर ग्लोबल संकेतों को नकार दिया और 3 दिनों की गिरावट से उभरते हुए हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद आज कारोबार सत्र के अधिकांश हिस्से में बाजार में हरे निशान में रहा औऱ कारोबारी सत्र के दूरे सत्र में खरीदारी में आई तेजी दिन के हाई के करीब बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 478.59 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त 57,625.91 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 140.05 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 17,123.60 के स्तर पर बंद हुआ।

Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि आज भारतीय बाजार ग्लोबल बाजारों के कमजोर संकेतों को नकाराने में कामयाब रहा और इसका फोकस तिमाही नतीजों पर रहा। आईटी कंपनियों के नतीजों की शुरुआत तेजी के साथ हुई है जिसके कारण आईटी सेक्टर को लेकर बाजार में जोश बढ़ा है।

दुनिया में बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव और IMF की तरफ से ग्लोबल ग्रोथ अनुमान घटाने के बाद ग्लोबल मंदी की आशंका बढ़ गई है जिसके चलते यूरोपी बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। चीन में कड़ी होती नीतियों और मंदी के डर के बीच तेल की मांग में गिरावट आई है जिससे कच्चे तेल की मांग में कमी आई है जिसके चलते कच्चे तेल की कीमतों में दबाव बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें