आज भारतीय बाजारों ने कमजोर ग्लोबल संकेतों को नकार दिया और 3 दिनों की गिरावट से उभरते हुए हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद आज कारोबार सत्र के अधिकांश हिस्से में बाजार में हरे निशान में रहा औऱ कारोबारी सत्र के दूरे सत्र में खरीदारी में आई तेजी दिन के हाई के करीब बंद हुआ।
