निफ्टी 24,500 और 25,000 के बीच एक छोटे दायरे में कंसोलीडेट हो रहा है। सोमवार को गैप-डाउन की शुरुआत के बावजूद, निफ्टी अपने 20-डे ईएमए से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा,जिससे निचले स्तरों पर कुछ खरीदारी देखने को मिली। हालांकि, RSI का निगेटिव डाइवर्जेंसऔर मंदी का क्रॉसओवर कमजोरी का संकेत। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 23,630 पर दिख है, जहां इसका 20-डे ईएमए भी है। वहीं, इसके लिए पोजीशनल सपोर्ट 24,500-24,550 पर है। जबकि 24,860 और 25,070 पर रेजिस्टेंस दिख रहे हैं। जब तक कोई रेंज ब्रेकआउट नहीं होता है,तब तक निफ्टी थोड़े निगेटिव रुझान के साथ साइडवेज़ बना रह सकता है।