Get App

सैटेलाइट सेवा देने में एयरटेल की होगी बड़ी भूमिका, ग्राहकों को मिलना चाहिए सर्विस प्रोवाइडर चुनने का विकल्प -सुनील भारती मित्तल

CNBC AWAAZ से एक्सक्लूसिव बातचीत में सुनील भारती मित्तल ने कहा कि भारत के दूरदराज के इलाकों में सैटेलाइट सेवाओं का मिलना बहुत जरूरी है। भारत एक बहुत बड़ा बाजार है। हर एक सैटेलाइट कंपनी को भारत में सेवाएं देनी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड May 22, 2025 पर 12:05 PM
सैटेलाइट सेवा देने में एयरटेल की होगी बड़ी भूमिका, ग्राहकों को मिलना चाहिए सर्विस प्रोवाइडर चुनने का विकल्प -सुनील भारती मित्तल
एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा भारत एक बहुत बड़ा बाजार है। हर एक सैटेलाइट कंपनी को भारत में सेवाएं देनी चाहिए

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक की सेटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं का भारत में स्वागत किया है। सुनील भारती मित्तल ने CNBC AWAAZ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि भारत के दूरदराज के इलाकों में सैटेलाइट सेवाओं का मिलना बहुत जरूरी है। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि भारत एक बहुत बड़ा बाजार है। हर एक सैटेलाइट कंपनी को भारत में सेवाएं देनी चाहिए।

रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनने के बाद सभी कंपनियां इस काम के लिए आगे आएंगी। गांव-गांव, हिमालय एरिया और दूरदराज के इलाकों में सैटेलाइट सेवाओं की जरूरत है। सैटेलाइट सेवा देने में एयरटेल की भी बड़ी भूमिका होगी। ग्राहकों को भी अपनी पसंद का सर्विस प्रोवाइडर चुनने का विकल्प मिलना चाहिए।

बताते चलें की सुनील मित्तल की अगुआई वाली टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने मार्च में भारत में एयरटेल ग्राहकों को स्टारलिंक की हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ साझेदारी की घोषणा की थी। यह साझेदारी भारत में स्टारलिंक के कामकाज के लिए जरूरी रेग्यूलेटरी मंजूरियों के अधीन है। इस करार के जरिए भारती एयरटेल, मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली जियो स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड के साथ प्रतिस्पर्धा कर पाएगी।

इस करार के तहत, एयरटेल अपने रिटेल स्टोरों के जरिए स्टारलिंक उपकरण उपलब्ध कराएगी और कमर्शियल ग्राहकों को स्टारलिंक सेवाएं प्रदान करेगी। एयरटेल ने एक बयान में कहा है कि दोनों कंपनियां भारत के ग्रामीण इलाकों में वंचित समुदायों, स्कूलों और स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों को जोड़ने के अवसर भी तलाशेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें