भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक की सेटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं का भारत में स्वागत किया है। सुनील भारती मित्तल ने CNBC AWAAZ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि भारत के दूरदराज के इलाकों में सैटेलाइट सेवाओं का मिलना बहुत जरूरी है। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि भारत एक बहुत बड़ा बाजार है। हर एक सैटेलाइट कंपनी को भारत में सेवाएं देनी चाहिए।