Get App

Alkem Lab का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

निफ्टी में 20900, 20950 और 21000 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि 20900, 20850 और 20800 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 46900, 47000 और 47500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं 46900, 46700 और 46500 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स नजर आये

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 07, 2023 पर 1:43 PM
Alkem Lab का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई
Alkem Lab पर Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने 4850 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी है

सेंसेक्स करीब 66 अंक नीचे और निफ्टी करीब 14 अंक नीचे दिखाई दिया। निफ्टी में सिप्ला, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि अपोलो हॉस्पिटल, टाटा स्टील और हिंडाल्को के शेयर लाल निशान में नजर आये। टॉप एफएंडओ गेनर्स में टाटा पावर, आईईएक्स, कॉनकोर, इंडस टावर्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और एसबीआई कार्ड के शेयर शामिल दिखे। जबकि टॉप एफएंडओ लूजर्स में आदित्य बिड़ला कैपिटल, बलरामपुर चीनी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, भारती एयरटेल, एचयूएल और ओएनजीसी के शेयर शामिल रहे। इस बीच आज Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 20900, 20950 और 21000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 20900, 20850 और 20800 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 46900, 47000 और 47500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 46900, 46700 और 46500 के स्तर पर नजर आये।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत के शानदार एफएंडओ कॉल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें