सेंसेक्स करीब 66 अंक नीचे और निफ्टी करीब 14 अंक नीचे दिखाई दिया। निफ्टी में सिप्ला, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि अपोलो हॉस्पिटल, टाटा स्टील और हिंडाल्को के शेयर लाल निशान में नजर आये। टॉप एफएंडओ गेनर्स में टाटा पावर, आईईएक्स, कॉनकोर, इंडस टावर्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और एसबीआई कार्ड के शेयर शामिल दिखे। जबकि टॉप एफएंडओ लूजर्स में आदित्य बिड़ला कैपिटल, बलरामपुर चीनी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, भारती एयरटेल, एचयूएल और ओएनजीसी के शेयर शामिल रहे। इस बीच आज Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-