Alkem Lab Share Price: फार्मा कंपनी एल्केम लैबोरेटरीज के शेयरों की आज ब्लॉक डील हुई। यह ब्लॉक डील मार्केट खुलने से पहले हुई और इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा। ब्लॉक डील के बाद मार्केट खुलने पर इसके शेयर 4 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन शेयर अब भी मजबूत स्थिति में हैं। आज BSE पर 1.77 फीसदी की मजबूती के साथ 5099.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.77 फीसदी उछलकर 5250.30 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया था। ब्लॉक डील की बात करें तो यह 117.8 करोड़ रुपये की थी। इसके तहत 4956 रुपये के भाव पर 3.6 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ लेकिन शेयरों को किसने खरीदा-बेचा, इसका खुलासा नहीं हो पाया।
