Amber Ent Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज भी बुलिश रुझान बना रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया और आज पहली बार यह 25900 के पार पहुंचकर बंद हुआ है। इस बुलिश माहौल में अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर 19 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इस रिकॉर्ड तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 14.91 फीसदी की बढ़त के साथ 4993.70 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.15 फीसदी उछलकर 4993.70 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। यह रिकॉर्ड तेजी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के पॉजिटिव रुझान के चलते आई।
