Get App

Amber Ent Shares: ब्रोकरेज के बुलिश रुझान ने भरी चाबी, 19% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

Amber Ent Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज भी बुलिश रुझान बना रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया और आज पहली बार यह 25900 के पार पहुंचकर बंद हुआ है। इस बुलिश माहौल में अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर 19 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इस रिकॉर्ड तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 23, 2024 पर 4:26 PM
Amber Ent Shares: ब्रोकरेज के बुलिश रुझान ने भरी चाबी, 19% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

Amber Ent Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज भी बुलिश रुझान बना रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया और आज पहली बार यह 25900 के पार पहुंचकर बंद हुआ है। इस बुलिश माहौल में अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर 19 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इस रिकॉर्ड तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 14.91 फीसदी की बढ़त के साथ 4993.70 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.15 फीसदी उछलकर 4993.70 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। यह रिकॉर्ड तेजी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के पॉजिटिव रुझान के चलते आई।

Amber Ent पर Jefferies का क्या है रुझान?

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अंबर एंटरप्राइजेज को 5200 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखा है। यह टारगेट मौजूदा लेवल से 4 फीसदी से अधिक अपसाइड है। ब्रोकरेज का कहना है कि एंटी-डम्पिंग ड्यूटी लगाने से इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री को सपोर्ट मिलेगा और इसका ऑर्डर बुक फिलहाल 2070 करोड़ रुपये के हेल्दी लेवल है जिसके और बढ़ने के आसार हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 में 370 करोड़ रुपये के नॉर्मलाइज्ड कैपेक्स से वित्त वर्ष 2026 तक 20 फीसदी RoCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड) को सपोर्ट मिलेगा जबकि घरेलू एसी इंडस्ट्री वित्त वर्ष 2025 में इसके वॉल्यूम ग्रोथ को 30 फीसदी से अधिक ऊपर लेकर जाएगा।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें