ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस के बाद आई तेजी की बदौलत अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। दुनिया के सभी स्टॉक मार्केट्स के बाजार पूंजीकरण में अमेरिकी मार्केट की हिस्सेदारी दो-तिहाई हो गई है। इससे इनवेस्टर्स के पोर्टफोलियो को लेकर चिंता पैदा हुई है। बीते डेढ़ दशक में अमेरिकी स्टॉक मार्केट का प्रदर्शन प्रतिद्वद्वी देशों के स्टॉक एक्सचेंजों के मुकाबले बेहतर रहा। इस तेजी में टेक्नोलॉजी शेयरों का बड़ा योगदान है। खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी कंपनियों के शेयरों की इस तेजी में खास भूमिका रही है। इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण यूरोप के सभी बाजारों के पूंजीकरण के बराबर पहुंच गया है।