Get App

बाजार में तेज गिरावट के बीच शिपिंग कॉर्पोरेशन, GE Shipping के शेयरों में 10% तक का उछाल, जानिए वजह

शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और जीई शिपिंग लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार, 13 जून को क्रमशः 10% और 5% की बढ़ोतरी देखने को मिली। ये दोनों स्टॉक्स कमजोर बाजार में चल रहे रुझान के उलट चढ़कर कारोबार करते नजर आये। ये शेयर आज निफ्टी 500 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले कुछ शेयरों में से हैं। शुक्रवार की सुबह-सुबह इजराइल द्वारा ईरान पर हमले किए जाने के बाद शेयरों में उछाल आया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 12:02 PM
बाजार में तेज गिरावट के बीच शिपिंग कॉर्पोरेशन, GE Shipping के शेयरों में 10% तक का उछाल, जानिए वजह
एनालिस्टों का कहन है कि GE Shipping को मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव से फायदा हो सकता है। इसकी वजह ये है कि कंपनी के बेड़े में 50% तेल और प्रोडक्ट टैंकर शामिल हैं

शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Shipping Corporation of India Ltd. (SCI) और जीई शिपिंग लिमिटेड (GE Shipping Ltd) के शेयरों में शुक्रवार, 13 जून को क्रमशः 10% और 5% की बढ़ोतरी देखने को मिली। ये दोनों स्टॉक्स कमजोर बाजार में चल रहे रुझान के उलट चढ़कर कारोबार करते नजर आये। ये शेयर आज निफ्टी 500 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले कुछ शेयरों में से हैं। शुक्रवार की सुबह-सुबह इजराइल (Israel) द्वारा ईरान (Iran) के परमाणु ठिकानों पर सटीक और आक्रमणकारी हमले किए जाने के बाद शेयरों में उछाल आया है। इस हमले में ईरान के कई कमांडर और वैज्ञानिक मारे गए, इस खबर की पुष्टि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामैनी (Ayatollah Khamenei) ने की है।

बाल्टिक ड्राई इंडेक्स (Baltic Dry Index), जो समुद्र के रास्ते प्रमुख कच्चे माल की ढुलाई की कीमत का बेंचमार्क है, वह पिछले एक महीने में करीब 50% बढ़ा है और इसमें से 34% उछाल सिर्फ जून के महीने में आया है। गुरुवार को इंडेक्स में 9% की बढ़ोतरी हुई।

मिडिल ईस्ट के तनाव से जीई शिपिंग को हो सकता है फायदा

एनालिस्टों ने बताया कि जीई शिपिंग को मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव से फायदा हो सकता है। इसकी वजह ये है कि कंपनी के बेड़े में 50% तेल और प्रोडक्ट टैंकर शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें