Paytm Crisis: एक अनजान जोखिम ने पेटीएम को प्रभावित किया है और स्टॉक को लगातार मंदी की ओर धकेल दिया है। यह बात क्वांट म्यूचुअल फंड के संदीप टंडन ने कही है। बता दें कि RBI की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पेटीएम शेयरों में आई गिरावट के चलते कंपनी के मार्केट कैप में 55 प्रतिशत की गिरावट आई है। बीएसई और एनएसई ने शेयर के लिए सर्किट लिमिट को पहले 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत किया था और अब इसे और कम करके 5 प्रतिशत कर दिया है।