Get App

Paytm को एक अनजान जोखिम ने धकेला मंदी की ओर, एक कॉन्सेप्ट के तौर पर बहुत अधिक समस्या नहींः संदीप टंडन

Paytm Crisis: डिजिटल पेमेंट्स के इस पूरे स्पेस में टंडन पेमेंट गेटवे या डिजीबैंक को एक कॉन्सेप्ट के तौर पर पसंद करते हैं। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 31 जनवरी को प्रतिबंध लगाए थे। तब से लेकर अब तक BSE पर Paytm शेयर 57.26 प्रतिशत लुढ़क चुका है। बीएसई और एनएसई ने शेयर के लिए सर्किट लिमिट को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 15, 2024 पर 3:35 PM
Paytm को एक अनजान जोखिम ने धकेला मंदी की ओर, एक कॉन्सेप्ट के तौर पर बहुत अधिक समस्या नहींः संदीप टंडन
15 फरवरी को पेटीएम के शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट आई और 325.25 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया।

Paytm Crisis: एक अनजान जोखिम ने पेटीएम को प्रभावित किया है और स्टॉक को लगातार मंदी की ओर धकेल दिया है। यह बात क्वांट म्यूचुअल फंड के संदीप टंडन ने कही है। बता दें कि RBI की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पेटीएम शेयरों में आई गिरावट के चलते कंपनी के मार्केट कैप में 55 प्रतिशत की गिरावट आई है। बीएसई और एनएसई ने शेयर के लिए सर्किट लिमिट को पहले 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत किया था और अब इसे और कम करके 5 प्रतिशत कर दिया है।

दिग्गज इनवेस्टर टंडन ने सीएनबीसी-टीवी18 को एक इंटरव्यू में कहा, ‘पेटीएम को एक कॉन्सेप्ट के रूप में देखते हुए मुझे मौजूदा स्तरों पर बहुत अधिक समस्याएं नहीं दिखती हैं। लेकिन एक रेगुलेटरी जोखिम है।’ उन्होंने आगे कहा कि पेटीएम स्टॉक पर प्राइवेट इक्विटी का अत्यधिक स्वामित्व है और ये हर स्तर पर बाहर निकल रहे हैं। इससे स्टॉक पर बिक्री का दबाव बढ़ जाता है।

पेटीएम शेयर में लोअर सर्किट

15 फरवरी को पेटीएम के शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट आई और 325.25 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया। सुबह बीएसई पर शेयर लाल निशान में 325.30 रुपये पर खुला और फिर जल्द ही लोअर सर्किट लग गया। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 31 जनवरी को प्रतिबंध लगाए थे। तब से लेकर अब तक बीएसई पर शेयर 57.26 प्रतिशत लुढ़क चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें