स्टॉक मार्केट्स में आई तेजी ने एनालिस्ट्स को मुश्किल में डाल दिया है। निवेश के लिए स्टॉक्स के नाम बताने में उनके पसीने छूट रहे हैं। एनएसई निफ्टी 200 इंडेक्स के ऐसे शेयरों की संख्या सिर्फ 61 (24 सितंबर तक) है, जिन्हें खरीदने की सलाह ज्यादातर एनालिस्ट्स ने दी है। ब्लूमबर्ग की स्टडी से यह जानकारी मिली है। इस तिमाही कई स्टॉक्स को डाउनग्रेड का सामना करना पड़ा। इनमें एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, सन टीवी नेटवर्क और डॉ लाल पैथलैब्स शामिल थे। अब इनके बारे में एनालिस्ट्स की औसत रेटिंग 'होल्ड' की है।