Get App

मार्केट में लगातार तेजी ने एनालिस्ट्स की मुश्किल बढ़ाई, निवेश के लिए स्टॉक्स के नाम बताने में छूट रहे पसीने

इंडियन मार्केट्स आज दुनिया के सबसे महंगे शेयर बाजारों में से एक हैं। बाजार के प्रमुख सूचकांक रोजाना ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। ऐसे में एनालिस्ट्स को उन शेयरों के नाम बताने में काफी दिक्कत आ रही है, जिनमें निवेश करने पर अच्छी कमाई हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 12:13 PM
मार्केट में लगातार तेजी ने एनालिस्ट्स की मुश्किल बढ़ाई, निवेश के लिए स्टॉक्स के नाम बताने में छूट रहे पसीने
Nifty200 इंडेक्स की वैल्यू इसके अगले 12 महीनों के अनुमानित अर्निंग्रस की करीब 24 गुनी है।

स्टॉक मार्केट्स में आई तेजी ने एनालिस्ट्स को मुश्किल में डाल दिया है। निवेश के लिए स्टॉक्स के नाम बताने में उनके पसीने छूट रहे हैं। एनएसई निफ्टी 200 इंडेक्स के ऐसे शेयरों की संख्या सिर्फ 61 (24 सितंबर तक) है, जिन्हें खरीदने की सलाह ज्यादातर एनालिस्ट्स ने दी है। ब्लूमबर्ग की स्टडी से यह जानकारी मिली है। इस तिमाही कई स्टॉक्स को डाउनग्रेड का सामना करना पड़ा। इनमें एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, सन टीवी नेटवर्क और डॉ लाल पैथलैब्स शामिल थे। अब इनके बारे में एनालिस्ट्स की औसत रेटिंग 'होल्ड' की है।

प्रॉफिट की ग्रोथ सुस्त पड़ने के आसार

इंडियन मार्केट्स आज दुनिया के सबसे महंगे शेयर बाजारों में से एक हैं। उधर, आगे कंपनियों की कमाई (Corporate Earnings) को लेकर तस्वीर धुंधली दिख रही है। इससे एनालिस्ट्स को आगे शेयरों में कितनी तेजी आ सकती है, इसका अंदाजा लगाने में दिक्कत आ रही है। डीएसपी म्यूचुअल फंड के स्ट्रेटेजिस्ट साहिल कपूर ने कहा, "कई शेयरों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। कंपनियों के मार्जिन पहले से पीक पर हैं। सेल्स की ग्रोथ कमजोर दिख रही है।"

निफ्टी200 इंडेक्स की वैल्यू पिछले दशक से ज्यादा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें