Get App

Angel One के शेयरों में दमदार रैली, Q4 में मजबूत रहा कंपनी का प्रदर्शन

Angel One Share : पिछले एक महीने में एंजल वन के शेयरों में 11 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 31 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 21 फीसदी टूट चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 118 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Apr 18, 2024 पर 2:28 PM
Angel One के शेयरों में दमदार रैली, Q4 में मजबूत रहा कंपनी का प्रदर्शन
फिनटेक कंपनी एंजेल वन लिमिटेड के शेयरों में आज 18 अप्रैल को 8 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई।

Angel One share price : फिनटेक कंपनी एंजेल वन लिमिटेड के शेयरों में आज 18 अप्रैल को 8 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। इंट्राडे में स्टॉक ने 3099 रुपये के लेवल को छू लिया। हालांकि, यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। इस समय यह शेयर 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 2839.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने FY24 की चौथी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 340 करोड़ करोड़ रुपये हो गया। यही वजह है कि आज स्टॉक में हलचल देखने को मिल रही है। कंपनी का मार्केट कैप 25,527 करोड़ रुपये हो गया है।

बुधवार को रामनवमी के अवसर पर बाजार बंद था। ऐसे में गुरुवार को आय की घोषणा पर कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिली। चौथी तिमाही में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन पर निवेशकों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया, जिससे स्टॉक की मांग बढ़ गई और कारोबार की शुरुआत में इसकी कीमत बढ़ गई।

कैसे रहे Angel One के तिमाही नतीजे

31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में एंजेल वन ने नेट प्रॉफिट में सालाना 27.3 फीसदी की बड़ी वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹267 करोड़ की तुलना में ₹340 करोड़ तक पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 64.3 फीसदी बढ़कर ₹1,357.2 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में ₹826 करोड़ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें