Angel One share price : फिनटेक कंपनी एंजेल वन लिमिटेड के शेयरों में आज 18 अप्रैल को 8 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। इंट्राडे में स्टॉक ने 3099 रुपये के लेवल को छू लिया। हालांकि, यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। इस समय यह शेयर 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 2839.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने FY24 की चौथी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 340 करोड़ करोड़ रुपये हो गया। यही वजह है कि आज स्टॉक में हलचल देखने को मिल रही है। कंपनी का मार्केट कैप 25,527 करोड़ रुपये हो गया है।