Angel One Shares: ब्रोकरेज फर्म एंजल वन (Angel One) के शेयरों में आज 4 जुलाई को 7 पर्सेंट से अधिक की तगड़ी गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट इस खबर के बाद आई जून महीने के दौरान कंपनी के नए ग्राहक जोड़ने की रफ्तार में करीब 42 फीसदी की गिरावट आई है। एंजल वन ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि कंपनी ने जून 2025 में 5.5 लाख नए ग्राहक जोड़े । यह पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले करीब 41.5% कम है। हालांकि मंथली आधार पर इसमें 9.3% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
