Get App

Angel One Shares: एंजल वन का शेयर 7% से ज्यादा टूटा, एक आंकड़े ने बढ़ाई निवेशकों की टेंशन

Angel One Shares: ब्रोकरेज फर्म एंजल वन (Angel One) के शेयरों में आज 4 जुलाई को 7 पर्सेंट से अधिक की तगड़ी गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट इस खबर के बाद आई जून महीने के दौरान कंपनी के नए ग्राहक जोड़ने की रफ्तार में करीब 42 फीसदी की गिरावट आई है। एंजल वन ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि कंपनी ने जून 2025 में 5.5 लाख नए ग्राहक जोड़े

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 2:10 PM
Angel One Shares: एंजल वन का शेयर 7% से ज्यादा टूटा, एक आंकड़े ने बढ़ाई निवेशकों की टेंशन
Angel One Shares: एंजल वन ने बताया कि जून महीने में उसका औसत डेली ऑर्डर्स घटकर 54.7 लाख रहा

Angel One Shares: ब्रोकरेज फर्म एंजल वन (Angel One) के शेयरों में आज 4 जुलाई को 7 पर्सेंट से अधिक की तगड़ी गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट इस खबर के बाद आई जून महीने के दौरान कंपनी के नए ग्राहक जोड़ने की रफ्तार में करीब 42 फीसदी की गिरावट आई है। एंजल वन ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि कंपनी ने जून 2025 में 5.5 लाख नए ग्राहक जोड़े । यह पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले करीब 41.5% कम है। हालांकि मंथली आधार पर इसमें 9.3% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

कंपनी ने बताया कि जून महीने के अंत में उसके क्लाइंट्स यानी ग्राहकों की कुल संख्या बढ़कर 3.25 करोड़ हो गई, जो पिछले साल की तुलना में 31.3% ज्यादा है और मई 2025 की तुलना में 1.6% अधिक है।

एंजल वन ने बताया कि जून महीने में उसका औसत डेली ऑर्डर्स घटकर 54.7 लाख रहा, जबकि पिछले साल जून में यह 88.4 लाख थी। मई 2025 में यह संख्या 57.9 लाख थी। कंपनी ने जून महीने में कुल 11.49 करोड़ ऑर्डर हैंडल किए, जो पिछले साल इसी महीने में आए 16.80 करोड़ ऑर्डर्स के मुकाबले 31.6% कम है।

कंपनी का जून महीने में एवरेज क्लाइंट फंडिंग बुक बढ़कर 4,708 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार 55% और मंथली आधार पर 17.5% की बढ़ोतरी है। ब्रोकरेज का औसत डेली टर्नओवर 35 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 23.5% और मई 2025 से 2.3% कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें