एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया (Association of National Exchange Members of India (ANMI) के बोर्ड ने इंडेक्स फ्यूचर्स के लिए ट्रेडिंग घंटे बढ़ाने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ ने सूत्रों के हवाले से आज 7 फरवरी को यह जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि ब्रोकर्स इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स फोरम (ISF) अब बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Sebi) को इस संदर्भ में एक पत्र भेजेगा। ISF में ANMI, कमोडिटी पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CPAI) और बीएसई ब्रोकर्स फोरम (BBF) जैसे ब्रोकर्स एसोसिएशन शामिल हैं।