Get App

ब्रोकर्स की संस्था ANMI ने इंडेक्स फ्यूचर्स के लिए ट्रेडिंग घंटे बढ़ाने को दी सैद्धांतिक मंजूरी

ANMI के बोर्ड ने इंडेक्स फ्यूचर्स के लिए ट्रेडिंग घंटे बढ़ाने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।सीएनबीसी-आवाज़ ने सूत्रों के हवाले से आज 7 फरवरी को यह जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि ब्रोकर्स इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स फोरम (ISF) अब बाजार नियामक Sebi को इस संदर्भ में एक पत्र भेजेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 07, 2024 पर 11:53 AM
ब्रोकर्स की संस्था ANMI ने इंडेक्स फ्यूचर्स के लिए ट्रेडिंग घंटे बढ़ाने को दी सैद्धांतिक मंजूरी
NSE ने पिछले साल सेबी को एक प्रस्ताव भेजा था। इसमें इंडेक्स फ्यूचर्स के लिए ट्रेडिंग का समय शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक बढ़ाने की मांग की गई थी

एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया (Association of National Exchange Members of India (ANMI) के बोर्ड ने इंडेक्स फ्यूचर्स के लिए ट्रेडिंग घंटे बढ़ाने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ ने सूत्रों के हवाले से आज 7 फरवरी को यह जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि ब्रोकर्स इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स फोरम (ISF) अब बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Sebi) को इस संदर्भ में एक पत्र भेजेगा। ISF में ANMI, कमोडिटी पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CPAI) और बीएसई ब्रोकर्स फोरम (BBF) जैसे ब्रोकर्स एसोसिएशन शामिल हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange (NSE) ने पिछले साल सेबी को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें इंडेक्स फ्यूचर्स के लिए ट्रेडिंग का समय शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक बढ़ाने की मांग की गई थी। लेकिन इसे छोटे, पारंपरिक ब्रोकर्स से सपोर्ट नहीं मिला। इसकी वजह ये थी कि इसकी पुष्टि होने पर शाम को काम करने के लिए उन्हें अतिरिक्त संसाधनों का इंतजाम करना होगा।

ट्रेड्स को निपटाने और शाम के सत्र के लिए क्लाइंट्स के लिए नई फाइलें बनाने के लिए दोपहर 3:30 बजे से शाम 6 बजे के बीच का कम समय (narrow window) को लेकर भी छोटे ब्रोकर्स ने अड़चन जताई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें