शॉर्ट टर्म में कमाई के नजरिए से किन शेयरों पर रहनी चाहिए नजर इस बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि नवीन फ्लोरीन पर फोकस बनाए रखना चाहिए। इस समय इसमें रेड सिगनल मिल रहा है। कंपना के चौथी तिमाही में नतीजे कमजोर रहे हैं। रेवेन्यू सालाना आधार पर 14 फीसदी घटकर 602 करोड़ रुपए पर आ गया है। वहीं, EBITDA 45 फीसदी घटकर 110 करोड़ रुपए पर रहा है। OPM सालाना आधार पर 28.9 फीसदी घटकर 18.3 फीसदी पर रहा है। वहीं, मुनाफा 48 फीसदी घटकर 70 करोड़ रुपए पर रहा है। तिमाही आधार पर नतीजे थोड़े बेहतर रहो हैं। जैफरीज की स्टॉक में HOLD करने की राय है। उसने स्टॉक के लिए 3070 रुपए का टारगेट दिया है। Emkay ने FY25/26 अर्निग अनुमान 12%/4% घटाया है। सुस्त H1FY25E की वजह से अर्निग अनुमान कटौती की गई है।