Apollo Sindoori Hotels Shares: अपोलो सिंदूरी होटल्स के शेयरों में आज 24 सितंबर को 20 प्रतिशत की भारी तेजी आई और इसने अपनी अपर सर्किट सीमा को छू लिया। यह तेजी कंपनी के एक बयान के बाद आई, जिसमें उसने मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान मजबूत रेवेन्यू अनुमानों के साथ लंबी-अवधि की ग्रोथ योजनाओं का खुलाया किया। इसके चलते कंपनी के शेयरों में आज खरीदारी की होड़ दिखी। सुबह 11 बजे कंपनी के शेयर 1,934.8 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
