Get App

Apollo Sindoori Hotels के शेयरों में जबरदस्त उछाल, लगा 20% का अपर सर्किट, जानें वजह

Apollo Sindoori Hotels Shares: अपोलो सिंदरी होटल्स के शेयरों में आज 24 सितंबर को 20 प्रतिशत की भारी तेजी आई और इसने अपनी अपर सर्किट सीमा को छू लिया। यह तेजी कंपनी के एक बयान के बाद आई, जिसमें उसने मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान मजबूत रेवेन्यू अनुमानों के साथ लंबी-अवधि की ग्रोथ योजनाओं का खुलाया किया। इसके चलते कंपनी के शेयरों में आज खरीदारी की होड़ दिखी। सुबह 11 बजे कंपनी के शेयर 1,934.8 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 12:34 PM
Apollo Sindoori Hotels के शेयरों में जबरदस्त उछाल, लगा 20% का अपर सर्किट, जानें वजह
Apollo Sindoori Hotels Shares: कंपनी ने FY27 तक ₹750 करोड़ के कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है

Apollo Sindoori Hotels Shares: अपोलो सिंदूरी होटल्स के शेयरों में आज 24 सितंबर को 20 प्रतिशत की भारी तेजी आई और इसने अपनी अपर सर्किट सीमा को छू लिया। यह तेजी कंपनी के एक बयान के बाद आई, जिसमें उसने मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान मजबूत रेवेन्यू अनुमानों के साथ लंबी-अवधि की ग्रोथ योजनाओं का खुलाया किया। इसके चलते कंपनी के शेयरों में आज खरीदारी की होड़ दिखी। सुबह 11 बजे कंपनी के शेयर 1,934.8 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू के 315 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई है, जो पिछले वित्त वर्ष के 268 करोड़ रुपये के अनुमान से 17% अधिक है। साथ ही, ऑपरेटिंग मार्जिन के 6.7% पर रहने का अनुमान है। वहीं कंपनी की सहायक इकाई, सिंदूरी मैनेजमेंट सर्विसेज के रेवेन्यू के 8% की ग्रोथ रेट के साथ 240 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। जबकि ऑलिव प्लस ट्विस्ट का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 में 21% बढ़कर 40 करोड़ रुपये रहने की संभावना है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2027 तक 750 करोड़ रुपये के कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है, और लंबी अवधि में इसे 1,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का है। इसके लिए अपोलो सिंदूरी होटल्स देश के पूर्वी, पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में विस्तार करने के साथ-साथ Apollo के बाहर दूसरे क्लाइंट्स के साथ भी काम बढ़ाने की योजना बना रहा है।

विस्तार और अधिग्रहण की योजनाएं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें