दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने जनवरी-मार्च 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं और उम्मीद से ज्यादा मजबूत सेल्स दर्ज की है। कंपनी को उम्मीद है कि वह अप्रैल-जून तिमाही में ग्रोथ को फिर से हासिल करेगी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2024 तिमाही में वैसे तो एप्पल का रेवेन्यू 4.3% गिरकर 90.8 अरब डॉलर रहा लेकिन यह विश्लेषकों के अनुमानित 90.3 अरब डॉलर से बेहतर है। मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ ही एप्पल ने 110 अरब डॉलर के शेयर बायबैक की घोषणा की है।
