Get App

लंबी रेस के घोड़े हैं ये 4 स्टॉक्स? समीर अरोड़ा के फ्लैगशिप फंड ने जून में लगाया दांव, जानें क्या है खास

जाने-माने फंड मैनेजर समीरा अरोड़ा की म्यूचुअल फंड कंपनी, हेलिओस म्यूचुअल फंड ने जून महीने के दौरान 4 नए शेयरों पर दांव लगाया है। कंपनी ने अपनी सबसे फ्लैगशिप स्कीम, हेलिओस फ्लैक्सी कैप फंड के जरिए इन चारों शेयरों में कुल 150 करोड़ रुपये निवेश हैं। इसमें शामिल हैं सीमेंस एनर्जी इंडिया, विशाल मेगा मार्ट, निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस और स्विगी लिमिटेड

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 4:26 PM
लंबी रेस के घोड़े हैं ये 4 स्टॉक्स? समीर अरोड़ा के फ्लैगशिप फंड ने जून में लगाया दांव, जानें क्या है खास
हेलिओस फ्लैक्सी कैप फंड ने सीमेंस एनर्जी इंडिया के शेयर में कुल 54.06 करोड़ रुपये निवेश किए हैं

जाने-माने फंड मैनेजर समीरा अरोड़ा की म्यूचुअल फंड कंपनी, हेलिओस म्यूचुअल फंड ने जून महीने के दौरान 4 नए शेयरों पर दांव लगाया है। कंपनी ने अपनी सबसे फ्लैगशिप स्कीम, हेलिओस फ्लैक्सी कैप फंड के जरिए इन चारों शेयरों में कुल 150 करोड़ रुपये निवेश हैं। इसमें शामिल हैं सीमेंस एनर्जी इंडिया, विशाल मेगा मार्ट, निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस और स्विगी लिमिटेड। ऐसा लगता है किन इन चारों शेयरों को खरीदने में बॉटम-अप अप्रोच अपनाई गई है। आइए जानते हैं कि आखिर हेलिओस म्यूचुअल फंड ने इन चारों पर क्यों दांव लगाया है और मार्केट एक्सपर्ट्स का इन शेयरों को लेकर क्या कहना है?

1. सीमेंस एनर्जी इंडिया (Siemens Energy India)

हेलिओस फ्लैक्सी कैप फंड ने इस शेयर में कुल 54.06 करोड़ रुपये निवेश किए हैं और इसके 18.16 लाख शेयर खरीदे हैं। कंपनी का जून महीने में ये सबसे बड़ा निवेश था। सीमेंस एनर्जी इंडिया का हाल ही में इसकी पैरेंट कंपनी से डीमर्जर हुआ था और अपनी लिस्टिंग के बाद से अब तक यह शेयर करीब 13 फीसदी चढ़ चुका है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सीमेंस एनर्जी का शेयर अपने डीमर्जर के बाद से देश के ग्रिड ऑटोमेशन, ट्रांसमिशन और क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजीज पर निवेश करने का अच्छा विकल्प मुहैया करा रहा है। ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने इस शेयर को 6200 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'Buy' की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास ₹19,000 करोड़ का मजबूत ऑर्डर बुक है और इसके मार्जिन की अच्छी विजिबिलिटी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें