Get App

Vedanta में ब्लॉक डील के जरिए बिके ₹7968 करोड़ के शेयर, प्रमोटर के सेलर होने के कयास

Vedanta Stock Price: इस लेन-देन से किए गए रिपेमेंट के बाद अनिल अग्रवाल की वेदांता रिसोर्सेज वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत से अपने ऋण को 65 करोड़ डॉलर से अधिक कम कर लेगी। वेदांता का शेयर सुबह बीएसई पर लाल निशान में 437.90 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 6.5 प्रतिशत तक गिरकर 424.50 रुपये के लो तक गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 26, 2024 पर 4:27 PM
Vedanta में ब्लॉक डील के जरिए बिके ₹7968 करोड़ के शेयर, प्रमोटर के सेलर होने के कयास
सौदा 440 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ।

Vedanta Share Price: 26 जून को माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड के 18.5 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील में खरीद-बिक्री हुई। ये शेयर, कंपनी की कुल इक्विटी का 4.8 प्रतिशत हैं। बताया जा रहा है कि इस सौदे की कीमत करीब 7,967.8 करोड़ रुपये है। सौदा 440 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ। सोर्सेज ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया है कि कि इस सौदे में सेलर वेदांता लिमिटेड की प्रमोटर कंपनी हो सकती है। खरीदार अभी तय नहीं हुए हैं।

इस बीच खबर है कि प्रमोटर वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की सहायक कंपनी फिनसाइडर इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड ने वेदांता लिमिटेड में 2.6 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग बेचने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। यह बात वेदांता रिसोर्सेज के प्रवक्ता ने CNBC-TV18 को बताई है। प्रवक्ता ने कहा कि शेयरहोल्डिंग प्रतिष्ठित संस्थागत निवेशकों के एक समूह को बेची गई है। इस लेन-देन से किए गए रिपेमेंट के बाद अनिल अग्रवाल की वेदांता रिसोर्सेज वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत से अपने ऋण को 65 करोड़ डॉलर से अधिक कम कर लेगी।

Vedanta शेयर 6% तक लुढ़का

वेदांता का शेयर सुबह बीएसई पर लाल निशान में 437.90 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 6.5 प्रतिशत तक गिरकर 424.50 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 442.15 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.64 करोड़ रुपये पर है। वेदांता लिमिटेड नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) के प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। कंपनी के बोर्ड ने 1 लाख रुपये फेस वैल्यू वाले 1 लाख सुरक्षित, रेटेड, सूचीबद्ध, रिडीमेबल डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दे दी है। NCD बीएसई पर लिस्ट होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें