Vedanta Share Price: 26 जून को माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड के 18.5 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील में खरीद-बिक्री हुई। ये शेयर, कंपनी की कुल इक्विटी का 4.8 प्रतिशत हैं। बताया जा रहा है कि इस सौदे की कीमत करीब 7,967.8 करोड़ रुपये है। सौदा 440 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ। सोर्सेज ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया है कि कि इस सौदे में सेलर वेदांता लिमिटेड की प्रमोटर कंपनी हो सकती है। खरीदार अभी तय नहीं हुए हैं।