Ashish Kacholia Portfolio: पिछली तिमाही घरेलू मार्केट में बिकवाली का काफी दबाव रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) इस दौरान 8 फीसदी से अधिक कमजोर हुए। स्मॉलकैप और मिडकैप में भी भारी बिकवाली दिखी। इस बिकवाली के दौरान आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलियो में दो स्टॉक्स Texel Industries और Aelea Commodities जोड़ा तो Xpro का वजन बढ़ाया। वहीं दूसरी तरफ कुछ स्टॉक्स की भारी बिकवाली की और इनमें आशीष कचोलिया की होल्डिंग ही एक फीसदी के नीचे आ गई। बता दें कि सेबी के नियमों के मुताबिक कंपनियों को एक फीसदी से अधिक होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स का खुलासा करना होता है तो जिनमें आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी एक फीसदी के नीचे आई है, उसमें यह नहीं पता चल पाया कि क्या इनमें अभी भी उनकी होल्डिंग है।
