Get App

Ashish Kacholia Portfolio: दो नए स्टॉक्स जुड़े पोर्टफोलियो से, तो 3 में शेयरहोल्डिंग आई 1% से भी नीचे

Ashish Kacholia Portfolio: स्टॉक मार्केट के बिग व्हेल कहे जाने वाले आशीष कचोलिया ने दिसंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में कुछ स्टॉक्स जोड़े और अच्छी-खासी होल्डिंग रखी। वहीं दूसरी तरफ कुछ स्टॉक्स का वजन बढ़ाया तो कुछ का घटाया, वहीं कुछ में तो बिकवाली इतनी तेज किया कि हिस्सेदारी एक फीसदी से नीचे ही आ गई। मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 22, 2025 पर 8:03 PM
Ashish Kacholia Portfolio: दो नए स्टॉक्स जुड़े पोर्टफोलियो से, तो 3 में शेयरहोल्डिंग आई 1% से भी नीचे
Ashish Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया ने दिसंबर तिमाही में टेक्सेल इंडस्ट्रीज की 7.9 फीसदी और ऐलिया कमोडिटीज की 3.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। ये दोनों स्टॉक्स उनके पोर्टफोलियो में नए शामिल हुए हैं। वहीं एक्स्प्रो की हिस्सेदारी 0.5 फीसदी बढ़कर 4.1% पर पहुंच गया।

Ashish Kacholia Portfolio: पिछली तिमाही घरेलू मार्केट में बिकवाली का काफी दबाव रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) इस दौरान 8 फीसदी से अधिक कमजोर हुए। स्मॉलकैप और मिडकैप में भी भारी बिकवाली दिखी। इस बिकवाली के दौरान आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलियो में दो स्टॉक्स Texel Industries और Aelea Commodities जोड़ा तो Xpro का वजन बढ़ाया। वहीं दूसरी तरफ कुछ स्टॉक्स की भारी बिकवाली की और इनमें आशीष कचोलिया की होल्डिंग ही एक फीसदी के नीचे आ गई। बता दें कि सेबी के नियमों के मुताबिक कंपनियों को एक फीसदी से अधिक होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स का खुलासा करना होता है तो जिनमें आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी एक फीसदी के नीचे आई है, उसमें यह नहीं पता चल पाया कि क्या इनमें अभी भी उनकी होल्डिंग है।

Ashish Kacholia Portfolio: कौन जुड़ा और बढ़ा?

आशीष कचोलिया ने दिसंबर तिमाही में टेक्सेल इंडस्ट्रीज की 7.9 फीसदी और ऐलिया कमोडिटीज की 3.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। ये दोनों स्टॉक्स उनके पोर्टफोलियो में नए शामिल हुए हैं। वहीं एक्स्प्रो की हिस्सेदारी 0.5 फीसदी बढ़कर 4.1% पर पहुंच गया।

इनमें घटाई हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें