Ashok Leyland September Quarter Results: हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई—सितंबर में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 34.64 प्रतिशत बढ़कर 766.55 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 569.31 करोड़ रुपये रहा था। अशोक लेलैंड ने 8 नवंबर को बयान में कहा, सितंबर 2024 तिमाही में उसकी कंसोलिडेटेड कुल आय बढ़कर 11,261.84 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 11,463.03 करोड़ रुपये थी।
