Get App

Ashok Leyland Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 34% बढ़ा, ₹2 प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड का ऐलान; शेयर 3% उछला

Ashok Leyland Q2 Earnings: अशोक लेलैंड के शेयर में 8 नवंबर को 3 प्रतिशत तेजी है। शेयर बीएसई पर 222 रुपये पर है। कंपनी की लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में सितंबर 2024 तिमाही में बिक्री 16,629 यूनिट रही, जो एक साल पहले 16,998 यूनिट थी। कंपनी ने लगातार 7वीं तिमाही डबल डिजिट में EBITDA दर्ज किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 3:59 PM
Ashok Leyland Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 34% बढ़ा, ₹2 प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड का ऐलान; शेयर 3% उछला
अशोक लेलैंड के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 2 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की सिफारिश की है।

Ashok Leyland September Quarter Results: हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई—सितंबर में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 34.64 प्रतिशत बढ़कर 766.55 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 569.31 करोड़ रुपये रहा था। अशोक लेलैंड ने 8 नवंबर को बयान में कहा, सितंबर 2024 तिमाही में उसकी कंसोलिडेटेड कुल आय बढ़कर 11,261.84 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 11,463.03 करोड़ रुपये थी।

अशोक लेलैंड का जुलाई-सितंबर तिमाही में EBITDA (Earnings before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) 11.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,017 करोड़ रुपये रहा। सितंबर 2023 तिमाही में यह 11.2 प्रतिशत ग्रोथ के साथ 1,080 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि घरेलू मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में उसकी 31 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी है।

लगातार प्रॉफिटेबिलिटी पर बना हुआ है फोकस

अशोक लेलैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शेनू अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम निरंतर प्रॉफिटेबिलिटी पर ध्यान दे रहे हैं। हम अपने प्रोडक्ट्स को प्रीमियम बनाकर, लागत में कमी लाने के मौके भुनाकर और अपने कस्टमर सर्विस स्टैंडर्डस को बेहतर करके अपनी प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार ला रहे हैं। हमारा EBITDA मार्जिन तिमाही और सालाना दोनों ही बेसिस पर बेहतर हुआ है। यह लगातार 7वीं तिमाही है, जब कंपनी ने डबल डिजिट में EBITDA दर्ज किया है।’’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें