Get App

Ashok Leyland का शेयर 8% उछला, ऑटोमोबाइल पर GST घटने की उम्मीद से मिला बूस्ट; ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट

Ashok Leyland Share Price: अशोक लीलैंड के जून 2025 तिमाही के नतीजों के बाद एनालिस्ट इस शेयर को लेकर काफी पॉजिटिव हैं। शेयर पर कवरेज देने वाले 43 एनालिस्ट्स में से 34 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है। कंपनी का जून 2025 तिमाही में कंसोलिडटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.44 प्रतिशत बढ़ गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 10:29 PM
Ashok Leyland का शेयर 8% उछला, ऑटोमोबाइल पर GST घटने की उम्मीद से मिला बूस्ट; ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट
Ashok Leyland का मार्केट कैप 77300 करोड़ रुपये के पार चला गया है।

Ashok Leyland Stock Price: कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 18 अगस्त को दिन में लगभग 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। BSE पर शेयर की कीमत 52 वीक के फ्रेश हाई 132.80 रुपये तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 8 प्रतिशत बढ़त के साथ 131.85 रुपये पर सेटल हुआ। GST सिस्टम में होने जा रहे बदलावों के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए टैक्स रेट्स में कटौती की संभावना से ऑटो शेयरों में खरीद बढ़ी। CNBC-TV18 को सूत्रों से पता चला है कि केंद्र सरकार ने शुरुआती स्तर के टूव्हीलर्स, छोटी कारों और हाइब्रिड पैसेंजर व्हीकल्स पर GST दरों में भारी कटौती का प्रस्ताव रखा है।

इस कदम से मिडिल क्लास के घरों पर बोझ कम हो सकता है, साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में मांग को बढ़ावा मिल सकता है। GST सिस्टम में बदलाव के तहत अब केवल 2 स्लैब- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रखने की तैयारी है। 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब खत्म करने का प्रस्ताव है। लग्जरी और सिन गुड्स पर 40 प्रतिशत की स्पेशल रेट को लागू किया जा सकता है। नया ​GST सिस्टम इस साल दिवाली तक लागू हो सकता है।

जून तिमाही में मुनाफा 19 प्रतिशत बढ़ा

Ashok Leyland के जून 2025 तिमाही के नतीजों के बाद एनालिस्ट इस शेयर को लेकर काफी पॉजिटिव हैं। कंपनी का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.44 प्रतिशत बढ़कर 657.72 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 550.65 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 11,708.54 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो जून 2024 तिमाही में 10,696.8 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 50 बेसिस पॉइंट्स बढ़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें