Ashok Leyland Stock Price: कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 18 अगस्त को दिन में लगभग 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। BSE पर शेयर की कीमत 52 वीक के फ्रेश हाई 132.80 रुपये तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 8 प्रतिशत बढ़त के साथ 131.85 रुपये पर सेटल हुआ। GST सिस्टम में होने जा रहे बदलावों के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए टैक्स रेट्स में कटौती की संभावना से ऑटो शेयरों में खरीद बढ़ी। CNBC-TV18 को सूत्रों से पता चला है कि केंद्र सरकार ने शुरुआती स्तर के टूव्हीलर्स, छोटी कारों और हाइब्रिड पैसेंजर व्हीकल्स पर GST दरों में भारी कटौती का प्रस्ताव रखा है।