Asian Granito India Stock Price: सेरेमिक इंडस्ट्री की कंपनी एशियन ग्रेनाइटो इंडिया के शेयरों में 11 दिसंबर को बायर्स का अच्छा इंट्रेस्ट देखने को मिला। शेयर की कीमत बीएसई पर इंट्राडे में पिछले बंद भाव से 11 प्रतिशत तक चढ़कर 77.38 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 6 प्रतिशत बढ़त के साथ 74.05 रुपये पर सेटल हुआ। एशियन ग्रेनाइटो इंडिया ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि कंपनी ने ब्रिटेन की शुद्ध इनवेस्टमेंट लिमिटेड और क्लिन स्टोन लिमिटेड के साथ एक शेयरहोल्डर एग्रीमेंट किया है।