Asian stocks : अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले एशियाई शेयर बाजारों को दिशा पकड़ने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। जबकि अमेरिका-चीन ट्रे़ड वार्ता में हल्की प्रगति से भी सेंटीमेंट में कोई सुधार नहीं हुआ है। जापान के शेयर बाज़ार में बुधवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जबकि दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाज़ार सपाट दिख रहे हैं। उधर अमेरिका में एसएंडपी 500 इंडेक्स के छह दिनों की तेज़ी थमती दिखी है।
