Asian Paints Share Price: पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। हालांकि फिर इसमें खरीदारी लौटी। इसकी वजह ओब्जेनिक्स सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड (ब्रांड नाम व्हाइट टीक) में अतिरिक्त हिस्सेदारी की खरीदारी है। एशियन पेंट्स ने व्हाइट टीक (White Teak) की 11 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीद ली है। यह हिस्सेदारी प्रमोटर्स ने बेची है और इस सौदे का मूल्य करीब 54 करोड़ रुपये है। इससे पहले पिछले साल अप्रैल 2022 में कंपनी ने व्हाइट टीक के प्रमोटर्स पवन मेहता और गगन मेहता से ओब्जेनिक्स सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड की 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीद लिया था। यह सौदा करीब 180 करोड़ रुपये का था।
