Asian Paints Stock Price: 11 दिसंबर को एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान में हैं। इसकी अहम वजह है भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से हिस्सेदारी बढ़ाया जाना। एक दिन पहले LIC ने शेयर बाजारों को बताया था कि उसने एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी 2 प्रतिशत बढ़ाई है। पहले कंपनी में LIC के पास 4,79,66,302 शेयर या 5.001% हिस्सेदारी थी। लेकिन अब यह 6,72,40,527 शेयर या 7.010% हो गई है।
