Get App

Asian Paints Share Price: पेंट कंपनी के शेयर में आई तेजी, LIC के हिस्सेदारी बढ़ाने का दिखा असर

Asian Paints Share Price: एशियन पेंट्स में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.63 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 602.31 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। पिछले 3 महीनों में शेयर 28 प्रतिशत और एक साल में 25 प्रतिशत सस्ता हुआ है

Ritika Singhअपडेटेड Dec 11, 2024 पर 3:53 PM
Asian Paints Share Price: पेंट कंपनी के शेयर में आई तेजी, LIC के हिस्सेदारी बढ़ाने का दिखा असर
11 दिसंबर को एशियन पेंट्स का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 2407.60 रुपये पर खुला।

Asian Paints Stock Price: 11 दिसंबर को एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान में हैं। इसकी अहम वजह है भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से हिस्सेदारी बढ़ाया जाना। एक दिन पहले LIC ने शेयर बाजारों को बताया था कि उसने एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी 2 प्रतिशत बढ़ाई है। पहले कंपनी में LIC के पास 4,79,66,302 शेयर या 5.001% हिस्सेदारी थी। लेकिन अब यह 6,72,40,527 शेयर या 7.010% हो गई है।

हिस्सेदारी में बढ़ोतरी 1 जनवरी से लेकर 9 दिसंबर 2024 की अवधि के दौरान 2891.25 रुपये की एवरेज कॉस्ट पर की गई। 11 दिसंबर को एशियन पेंट्स का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 2407.60 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से लगभग 1.6 प्रतिशत उछलकर 2427.80 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 2417.65 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले 3 महीनों में शेयर 28 प्रतिशत और एक साल में 25 प्रतिशत सस्ता हुआ है। मार्केट कैप 2.32 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

जख्मी ब्लूचिप है Asian Paints

एशियन पेंट्स में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.63 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जाने-माने निवेशक रामदेव अग्रवाल ने इस स्टॉक को 'बाय लिस्ट' में रखते हुए इसे 'जख्मी ब्लूचिप' बताया है। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कंपनी के शेयरों को 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग दी है, जबकि नोमुरा ने एशियन पेंट्स के लिए 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है। सितंबर 2024 तिमाही के नतीजों के बाद मॉर्गन स्टैनली और जेफरीज भी कंपनी के बिजनेस आउटलुक को लेकर सावधानी बरत रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें