Get App

Astral shares Price : पहली तिमाही के मुनाफे में 33% की गिरावट, 6% टूटा एस्ट्रल का शेयर

Astral shares Price : प्लास्टिक प्रोडक्स बनाने वाली कंपनी एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 12 अगस्त को 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। ब्रोकरेज स्टॉक की आगे कि दिशा का अंदाजा लगाने के लिए वेट एंड वॉच मोड में रहने के पक्ष में हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 12:28 PM
Astral shares Price : पहली तिमाही के मुनाफे में 33% की गिरावट, 6% टूटा एस्ट्रल का शेयर
CLSA का कहना है कि PVC प्राइस कम होने से ASTRAL का EBITDA सुस्त रहा है। इससे रियलाइजेशन और मार्जिन पर असर पड़ा है। पाइप वॉल्यूम फ्लैट होने से रेवेन्यू 2 फीसदी घटा है

Astral shares Price :  30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में, एस्ट्रल का मुनाफा 81 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 120 करोड़ रुपये से 32.7 फीसदी कम है। इस अवधि में कंपनी की कामकाजी आय 1,361.2 करोड़ रुपये रही है। ये एक साल पहले की समान तिमाही के 1,383.6 करोड़ रुपये से 1.6 फीसदी कम है। कंपनी 120 करोड़ रुपए में नेक्सेलॉन केम में 80 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा।

नतीजे जारी करते हुए एस्ट्रल ने कहा है कि जून तिमाही में मांग कमजोर रही है। पीवीसी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण इन्वेंट्री में कमी आई है और कमाई पर दबाव पड़ा। कंपनी ने कहा है कि सितंबर तिमाही की शुरुआत से पीवीसी की कीमतें स्थिर होने लगी हैं, साथ ही बाजार की स्थिति में सुधार के संकेत भी मिल रहे हैं।

ASTRAL पर ब्रोकरेज की राय

JEFFERIES ने इस स्टॉक पर 1565 रुपए के टारगेट के साथ होल्ड रेटिंग दी है। CLSA ने भी इस स्टॉक पर 1515 रुपए के लक्ष्य के लिए होल्ड रेटिंग दी है। वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने स्टॉक पर 1489 रुपए के टारेगट के लिए इक्वलवेट रेटिंग दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें