Astral shares Price : 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में, एस्ट्रल का मुनाफा 81 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 120 करोड़ रुपये से 32.7 फीसदी कम है। इस अवधि में कंपनी की कामकाजी आय 1,361.2 करोड़ रुपये रही है। ये एक साल पहले की समान तिमाही के 1,383.6 करोड़ रुपये से 1.6 फीसदी कम है। कंपनी 120 करोड़ रुपए में नेक्सेलॉन केम में 80 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा।