Get App

41% बढ़ सकता है इस शेयर का भाव, ₹8500 का मिला टारगेट, एमके ग्लोबल ने दी दांव लगाने की सलाह

Atul Ltd Shares: अतुल लिमिटेड के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 41 फीसदी की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म इमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है। ब्रोकरेज ने अतुल लिमिटेड के शेयरों को 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसका टारगेट प्राइस 8,500 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 7:27 PM
41% बढ़ सकता है इस शेयर का भाव, ₹8500 का मिला टारगेट, एमके ग्लोबल ने दी दांव लगाने की सलाह
Atul Ltd का शेयर बुधवार को 3.1% की तेजी के साथ ₹6,217 प्रति शेयर पर बंद हुआ

Atul Ltd Shares: अतुल लिमिटेड के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 41 फीसदी की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है। ब्रोकरेज ने अतुल लिमिटेड के शेयरों को 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसका टारगेट प्राइस 8,500 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की मजबूत अर्निंग्स ग्रोथ, विस्तारित कैपेसिटी, और सस्ती वैल्यूएशन इसे आने वाले सालों में एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाते हैं।

एमके की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 से 2027E के बीच अतुल लिमिटेड की रेवेन्यू में 15% CAGR, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में 30% CAGR और नेट प्रॉफिट (PAT) में 37% CAGR की ग्रोथ की उम्मीद है।

कैपेक्स और बैकवर्ड इंटीग्रेशन पर जोर

ब्रोकरेज ने बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 से 2024 के बीच करीब 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो कि मौजूदा उत्पादों जैसे लिक्विड एपॉक्सी रेजिन और कॉस्टिक सोडा की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए किया गया है। इसके अलावा, कुछ प्रमुख उत्पादों जैसे MCA (Monochloroacetic Acid) में बैकवर्ड इंटीग्रेशन भी शुरू किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें