Get App

Avenue Supermarts: क्या यह DMart के शेयरों में निवेश का सही समय है?

Avenue Supermarts ने दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कई मोर्चों पर कंपनी के प्रदर्शन में सुस्ती देखने को मिली है। कंपनी को क्विक कॉमर्स ऑनलाइन प्लेयर्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। खासकर मेट्रो और बड़े शहरों में ऐसा दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 14, 2024 पर 3:36 PM
Avenue Supermarts: क्या यह DMart के शेयरों में निवेश का सही समय है?
एवेन्यू सुपरमार्ट्स का EBITDA दूसरी तिमाही में साल दर साल आधार पर 40 बेसिस प्वाइंट्स घटा है।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स के दूसरी तिमाही के नतीजे आ गए हैं। इस दौरान रेवेन्यू ग्रोथ 14 फीसदी रही। यह कोविड की महामारी के बाद सबसे कम है। कंपनी को क्विक कॉमर्स ऑनलाइन प्लेयर्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। खासकर मेट्रो और बड़े शहरों में ऐसा दिख रहा है। इन शहरों में लोग जल्द डिलीवरी वाली ऑनलाइन कंपनियों से खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं। खासकर ग्रॉसरी में ऐसा दिख रहा है, जिसका सीधा असर डीमार्ट जैसी कंपनियों पर पड़ रहा है। अगर डीमार्ट की लाइक-फॉर-लाइक ग्रोथ (एलएफएल) घटती है तो इसका असर शॉर्ट टर्म में कंपनी के मार्जिन पर दिख सकता है। सवाल है कि ऐसे में क्या डीमार्ट के स्टॉक्स में निवेश करना समझदारी होगी?

रेवेन्यू ग्रोथ 14 फीसदी रही

सितंबर तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 14 फीसदी रही। इस दौरान कंपनी के स्टोर काउंट और बिजनेस एरिया ग्रोथ साल दर साल आधार पर 12/14 फीसदी रही। प्रति वर्ग फीट रेवेन्यू में किसी तरह का बदलाव नहीं दिखा। इसका असर ग्रोथ की रफ्तार पर पड़ा। पांच तिमाहियों में मिड-सिंगल डिजिट ग्रोथ के बाद प्रति वर्ग फीट रेवेन्यू ग्रोथ स्थिर रही। मैच्योर स्टोर्स से एलएफएल FT24 की दूसरी तिमाही में 8.6 फीसदी था, जो FY25 की दूसरी तिमाही में गिरकर 5.5 फीसदी पर आ गई। साल दर साल आधार पर कंपनी के ग्रॉस मार्जिन में भी स्थिरता दिखी।

EBITDA में 40 बेसिस प्वाइंट्स की कमी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें