Get App

Awfis IPO Listing: घाटे में चल रही कंपनी की शानदार लिस्टिंग, 13% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू

Awfis Space Solutions IPO Listing: ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस इंडिविजुअल्स, स्टार्टअप, एसएमई और बड़ी कंपनियों को वर्कस्पेस सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबार सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 30, 2024 पर 3:58 PM
Awfis IPO Listing: घाटे में चल रही कंपनी की शानदार लिस्टिंग, 13% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू
Awfis IPO Listing: ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस का ₹598.93 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22-27 मई तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Awfis Space Solutions IPO Listing: वर्कस्पेस सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस (Awfis Space Solutions) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 108 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 383 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 432.25 रुपये और NSE पर 435.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 13.58 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Awfis Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 451.45 रुपये (Awfis Share Price)  पर पहुंच गया।

हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते यह नरम पड़ा और दिन के आखिरी में 419.10 रुपये पर बंद हुआ यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक अब 9.43 फीसदी मुनाफे में हैं। खुदरा निवेशक अधिक मुनाफे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 36 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है।

Awfis Space Solutions IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस का ₹598.93 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22-27 मई तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 108.17 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 116.95 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 129.27 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 53.23 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 24.68 गुना भरा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें